राजेंद्र प्रसाद सिंह मजदूरों के मसीहा थे : राजेश ठाकुर II समेत बोकारो की 2 खबरें

पूर्व मंत्री को चौथी पुण्यतिथि पर बेरमो में दी गई श्रद्धांजलि Kathara (Bokaro) : बेरमो के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को राज्य के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की चौथी पुण्य तिथि मनाई गई. ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस […]

May 25, 2024 - 05:30
 0  6
राजेंद्र प्रसाद सिंह मजदूरों के मसीहा थे : राजेश ठाकुर II समेत बोकारो की 2 खबरें

पूर्व मंत्री को चौथी पुण्यतिथि पर बेरमो में दी गई श्रद्धांजलि

Kathara (Bokaro) : बेरमो के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को राज्य के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की चौथी पुण्य तिथि मनाई गई. ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक ममता देवी, श्वेता सिंह आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजेश ठाकुर ने कहा कि स्व. राजेंद्र बाबू विराट व्यक्तित्व के धनी और मजदूरों के मसीहा थे जारंगडीह सामुदायिक भवन में श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर उनका नमन किया गया. समारोह में बेरमो विधायक प्रतिनिधि सह राकोमयू के कथारा क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू ने कहा कि राजेंद्र बाबू अपनी व मधुर व्यवहार के लिए हमेशा लोगों की यादों में बने रहेंगे. कार्यक्रम में धनंजय त्रिवेदी, अनंत कुमार, सौरभ दुबे, संतोष मंडल, सुभाष गुप्ता, जितेन्द्र पासवान, अखिल चौधरी, कुवेंद्रम, आई जैक, ललित रजक, बसंत ओझा आदि मौजूद थे.

560 लीटर अवैध देसी शराब व 6800 किलो जावा महुआ जब्त

दामोदर किनारे छापेमारी करती उत्पाद विभाग की टीम

Bokaro : बोकारो जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को हरला थाना क्षेत्र के वास्तेजी गांव के समीप दामोदर नदी किनारे रानीपोखर  में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की. टीम ने वहां से 560 लीटर अवैध देसी शराब व 6800 किलो जावा महुआ जब्त किया. शराब सहित निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य वस्तुओं को नष्ट कर दिया गया. धंधेबाज छोटू बर्णवाल के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गय. छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक तेनुघाट दीपिका कुमारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

यह भी पढ़ें : साहिबगंज : मोदी की वादाखिलाफियों का वोट की चोट से दें जवाब- कल्पना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow