JCI ने गौ सेवा के साथ रांची गौशाला को कुट्टी कटिंग मशीन किया भेंट
Ranchi: सोमवार को जेसीआई रांची ने हरमू रोड स्थित रांची गौशाला में कुट्टी कटिंग मशीन भेंट कर गौ माता की सेवा की और उन्हें गुड, हरी सब्ज़ी, रोटी खिलाया. साथ ही पक्षी को दाना दिया और पुण्य के भागी बने. इस अवसर पर जेसीआई रांची के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने कहा कि गौ माता की […]
Ranchi: सोमवार को जेसीआई रांची ने हरमू रोड स्थित रांची गौशाला में कुट्टी कटिंग मशीन भेंट कर गौ माता की सेवा की और उन्हें गुड, हरी सब्ज़ी, रोटी खिलाया. साथ ही पक्षी को दाना दिया और पुण्य के भागी बने. इस अवसर पर जेसीआई रांची के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने कहा कि गौ माता की सेवा करना बहुत सौभाग्य की बात है. सभी युवाओं को गौ सेवा के कार्य में जुटकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए. कार्यक्रम के संचालक अमन पोद्दार, दीपक पटेल एवं रविकांत, संस्था के सचिव मयंक अग्रवाल, अनिल बजाज, रोहित जैन, अंकित अग्रवाल, सुगम सरावगी, चिराग गोयल समेत जेसीआई रांची के अन्य सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –राज्य के ITI से 6693 को हुआ जॉब ऑफर, 3900 ने किया ज्वाइन
What's Your Reaction?