अमित शाह ने जामताड़ा में सीता सोरेन के लिए चुनावी सभा की, कहा, झामुमो-कांग्रेस के लिए एटीएम बन गया है झारखंड  

Ranchi :  देश के गृह मंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने आज शुक्रवार को दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए चुनावी सभा की. अमित शाह ने इससे पहले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. जामताड़ा विधानसभा के मेझिया छाता डंगाल मैदान में शाह ने कहा कि झामुमो और […]

May 25, 2024 - 05:30
 0  4
अमित शाह ने जामताड़ा में सीता सोरेन के लिए चुनावी सभा की, कहा, झामुमो-कांग्रेस के लिए एटीएम बन गया है झारखंड  
अमित शाह ने जामताड़ा में सीता सोरेन के लिए चुनावी सभा की, कहा, झामुमो-कांग्रेस के लिए एटीएम बन गया है झारखंड  

Ranchi :  देश के गृह मंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने आज शुक्रवार को दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए चुनावी सभा की. अमित शाह ने इससे पहले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. जामताड़ा विधानसभा के मेझिया छाता डंगाल मैदान में शाह ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के लिए झारखंड भ्रष्टाचार का एटीएम बन गया है. उन्होंने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में हमने 310 का आंकड़ा छू लिया है. अब आने वाले दो चरणों के चुनाव में 400 का लक्ष्य हासिल करना है.

मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं, मंत्री के पीएस के नौकर के घर से 35 करोड बरामद

शाह ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, गरीबी, बेरोजगारी, भूख से उबारना है. इसलिए भाजपा की सरकार को लाना होगा. कांग्रेस की गोद में बैठी वर्तमान झारखंड सरकार अपने परिवार के सदस्यों को सम्मान नहीं दे पाती है. इस राज्य की जनता को क्या सम्मान देगी. जिसके मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हों, जिसके मंत्री के पीएस के नौकर के घर से 35 करोड रुपए बरामद होते हों, जिस कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के घर से साढे तीन सौ करोड़ रुपए बरामद होते हों, वैसी सरकार से जनता क्या उम्मीद करेगी.

 वाजपेयी जी ने दिया झारखंड, संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो जितनी भी बातें कर लें, पर उन्हें याद होना चाहिए कि इस झारखंड को राज्य का दर्जा भाजपा सरकार ने,  अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था. संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में अटल बिहारी वाजपेयी ने शामिल किया. इस देश की बड़ी-बड़ी जनहित की योजनाओं को झारखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया. आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत झारखंड से की गयी.

दुर्गा सोरेन को मिलेगा न्याय और सम्मान

शाह ने कहा कि मोदी का मानना है कि जब झारखंड समृद्ध होगा तो पूरा देश समृद्ध होगा. उन्होंने मंच से सीता सोरेन का नाम लेते हुए कहा कि आज हेमंत सोरेन ने आपको न्याय नहीं दिया कोई बात नहीं. दुर्गा सोरेन की जिस विरासत को लेकर आप आगे बढ़ रही हैं भाजपा उसे पूरा सम्मान देगी और आपको न्याय भी मिलेगा. कांग्रेस को राम मंदिर निर्माण बहुत खलती है . शाह ने कहा कि भाजपा के शासन में आदिवासियों के सम्मान और उनके संवर्धन का पूरा ख्याल रखा गया है और उसी के तहत सरकार यहां पर योजनाएं भी मुहैया करा रही है. आप बताइए क्या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना गलत है. आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ, भव्य मंदिर का निर्माण हुआ और उद्घाटन भी हुआ. यह सब बातें इस देश की कांग्रेस पार्टी को बहुत ही खलती है, जिसका वह हमेशा विरोध करते रहते हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सीटिंग एमपी सुनील सोरेन, विधायक रणधीर सिंह समेत कई उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow