साहिबगंज : मोदी की वादाखिलाफियों का वोट की चोट से दें जवाब- कल्पना

बोरियो में चुनावी सभा, राजमहल से झामुमो प्रत्याशी के लिए मांगा वोट    Sahibganj : झामुमो की स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के शासन में जनता से सिर्फ वादाखाफी की है. झूठे वादे कर शासन किया है. उन्होंने जनता से […]

May 25, 2024 - 05:30
 0  4
साहिबगंज : मोदी की वादाखिलाफियों का वोट की चोट से दें जवाब- कल्पना

बोरियो में चुनावी सभा, राजमहल से झामुमो प्रत्याशी के लिए मांगा वोट   

Sahibganj : झामुमो की स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के शासन में जनता से सिर्फ वादाखाफी की है. झूठे वादे कर शासन किया है. उन्होंने जनता से मोदी की वादाखिलाफियों का जवाब वोट की चोट से देने की अपील की. कल्पना सोरेन राजमहल लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो के प्रत्याशी विजय हांसदा के समर्थन में शुक्रवार को बोरियो प्रखंड के मंगरूटीकर फुटबाल मैदान में चुनावी साभा को संबोधित कर रही थीं. कहा कि भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव में देश में प्रतिवर्ष दो करोड़ नवयुवकों को रोजगार देने, महंगाई खत्म करने विदेशों में छुपा काला धन वापस लाकर गरीबों के खाते में 15-15  लाख रुपए डालने का वादा करा सत्ता में आई थी. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. उल्टे महंगाई महंगाई व बेरोजगारी बढ़ गई.

कल्पना ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 40 वर्षों के आंदोलन के बाद झारखंड अलग राज्य बना है. राज्य के विकास में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का काफी योगदान रहा है. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने 50 वर्ष के सभी गरीबों के लिए सर्वजन पेंशन योजना शुरू की है. 36 लाख गरीब इसका लाभ उठा रहे हैं. राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 11 लाख लोगों का राशन कार्ड खत्म किया था, हेमंत सोरेन ने 20 लाख लोगों का हरा राशन कार्ड बनवाया, 20 लाख गरीबों को अबुआ आवास से जोड़ा, रघुवर सरकार में बंद हुए स्कूलों को दोबारा खोलवाया. उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. सभा को पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने भी संबोधित किया. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. नजरूल इस्लाम आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदान कल, जिले के 740 बूथों पर पड़ेंगे वोट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow