रांची पुलिस ने चोरी के 79 मोबाइल के साथ दो नाबालिग समेत 7 चोरों को गिरफ्तार किया
Ranchi : रांची पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. चोरी के 79 मोबाइलों के साथ दो नाबालिग समेत सात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर रातू थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गये चोरों में साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के […] The post रांची पुलिस ने चोरी के 79 मोबाइल के साथ दो नाबालिग समेत 7 चोरों को गिरफ्तार किया appeared first on Lagatar.
Ranchi : रांची पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. चोरी के 79 मोबाइलों के साथ दो नाबालिग समेत सात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर रातू थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गये चोरों में साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लड्डू नोनिया, जितेन्द्र नोनिया, पुसवा नोनिया, अर्जुन नोनिया, और मिथुन दास शामिल हैं, जबकि रामू नोनिया फरार हो गया. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि वे सभी मिलकर बाजार-हाट में एक चेन बनाते हैं और पॉकेटमारी कर तुरंत मोबाइल दूसरे साथी के हवाले कर देते हैं. जिससे पकड़े जाने पर भी उनके पास से मोबाइल नहीं मिलता. मोबाइल चोरों ने बताया कि अमूमन गिरोह में सभी अपने ही गांव परिवार के सदस्य होते हैं
एतवार बाजार में ग्रामीणों ने एक नाबालिग को मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था
18 जून को के रातू स्थित एतवार बाजार में ग्रामीणों ने एक नाबालिग को मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था, और रातू पुलिस के हवाले कर दिया था.पुलिस ने बाल कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार के सहयोग से जब नाबालिग से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह मोबाइल चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है और इस गिरोह में कई लोग जुड़े हुए हैं. उसने सभी चोरों का ठिकाना रातू थाना क्षेत्र के कमड़े सूर्यनगर निवासी बिट्टू चौधरी के घर को बताया, जहां सभी किराए में रहते हैं. इधर जब इसकी जानकारी एसएसपी को मिली तो उन्होंने चोरों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व एक टीम गठित कर देर रात छापामारी की, तो एक बैग में रखे 79 मोबाइल समेत छह चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये,जबकि एक चोर भाग निकला.
The post रांची पुलिस ने चोरी के 79 मोबाइल के साथ दो नाबालिग समेत 7 चोरों को गिरफ्तार किया appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?