सिमडेगा : खूंटी संसदीय क्षेत्र में 13 मई को डाले जाएंगे वोट, मतदान कर्मचारी रवाना
Simdega: लोकसभा आम चुनाव जारी है. खूंटी संसदीय क्षेत्र में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. सिमडेगा महाविद्यालय से 70- सिमडेगा और 71-कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों को भेजा गया. मतदान कर्मियों के प्रस्थान से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सौरभ ने आवश्यक […]


Simdega: लोकसभा आम चुनाव जारी है. खूंटी संसदीय क्षेत्र में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. सिमडेगा महाविद्यालय से 70- सिमडेगा और 71-कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों को भेजा गया. मतदान कर्मियों के प्रस्थान से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सौरभ ने आवश्यक जानकारी दी. उपायुक्त ने मतदान कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज आप अपने मतदान केंद्र या क्लस्टर में पहुंचेंगे तो वहां बीएलओ तथा प्रखंड से प्रतिनियुक्त कर्मी आपकी सुविधा के लिए तत्पर रहेंगे. प्रत्येक बूथ और क्लस्टर में आवश्यक न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है. फिर भी कोई दिक्कत हो तो प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर लें. आपके बूथों में लिखे गए अधिकारियों के नम्बरों में संपर्क कर अपनी दिक्कतों की जानकारी दे सकते हैं. उपायुक्त ने महिला मतदान कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपकी सुविधा के लिए पानी, बिजली, शौचालय, कमरें तथा भोजन हेतु रसोइया द्वारा नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कराई गई है.
इसे भी पढ़ें-मदर्स डे पर पारस हॉस्पिटल एचइसी के डॉक्टरों की सलाह, बढ़ती उम्र में मां का समय-समय पर कराएं हेल्थ चेकअप
डीसी ने मतदान कर्मियों का बढ़ाया हौसला
उपायुक्त ने कहा कि आपके सफल प्रशिक्षण एवं हौसला से मुझे विश्वास है कि आप सिमडेगा में सफल चुनाव कराने में सक्षम होंगे. उपायुक्त ने मतदान के दिन 13 मई को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराकर 7 बजें से मतदान प्रारम्भ करने की बात कही. मतदान अवधि में मतदाता के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति वोटिंग कम्पार्टमेंट में प्रवेश नहीं करेंगे. मतदाता भी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैज़ेट लेकर वोटिंग रूम में प्रवेश नहीं करेगा. पीठासीन पदाधिकारी के अलावे किसी व्यक्ति द्वारा वोटिंग केंद्र में मोबाइल सहित प्रवेश नहीं करेगा. कोई भी पुलिसकर्मी मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे. यदि किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत सूचित करें.प्रत्येक बूथ में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जो लाइव प्रदर्शित करता रहेगा. मतदान समाप्ति पर क्लोज़र रिपोर्ट भी देनी है. फिर ईवीएम और वीवीपैट सील कर खूंटी प्राप्ति केंद्र में जमा करने होंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर रुट चार्ट का अनुपालन करेंगे. किसी भी हालत में किसी अन्य रुट का अख्तियार नहीं करेंगे. जहां पैदल चलना हो तो पैदल जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-‘शुभम संदेश’ इंपैक्ट : खबर प्रकाशित होने के बाद संवेदक ने की सड़क की मरम्मति
What's Your Reaction?






