गिरिडीह में दो पक्षों के बीच हुई पथराव, कई दुकान और बाइक को फूंका
Ranchi/Giridih: गिरिडीह जिला में शुकवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. पहले मारपीट हुई, फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. इतना ही नहीं भीड़ ने कई दुकानों व बाईक को फूंक दिया. पथराव व आगजनी की यह घटना घोड़थम्भा नामक जगह पर हुई है. घटना की […]

Ranchi/Giridih: गिरिडीह जिला में शुकवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. पहले मारपीट हुई, फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. इतना ही नहीं भीड़ ने कई दुकानों व बाईक को फूंक दिया.
पथराव व आगजनी की यह घटना घोड़थम्भा नामक जगह पर हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची. पुलिस ने बल प्रयोग कर किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया है. साथ ही अग्निशम विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है. जिले भर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही दंडाधिकारी के साथ पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है.
घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है. पुलिस उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान कर रही है और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील कर रही है.
What's Your Reaction?






