गिरिडीह : सीसीएल सिक्युरिटी गार्ड पर हमला मामले में तीन गिरफ्तार

तीन दिनों में पुलिस को मिली सफलता : एसपी Giridih : सीसीएल के सिक्युरिटी गार्ड पर हमला कर घायल करने के मामले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि 9 जून को सीसीएल डीएवी स्कूल से […]

Jun 13, 2024 - 05:30
 0  3
गिरिडीह : सीसीएल सिक्युरिटी गार्ड पर हमला मामले में तीन गिरफ्तार

तीन दिनों में पुलिस को मिली सफलता : एसपी

Giridih : सीसीएल के सिक्युरिटी गार्ड पर हमला कर घायल करने के मामले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि 9 जून को सीसीएल डीएवी स्कूल से बनियाडीह जाने वाले रास्ते में सोलर प्लांट के पास 8-10 की संख्या में अपराधियों ने सिक्युरिटी गार्ड रिंकू कुमार की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की थी. उसे मरा समझकर बीच सड़क पर छोड़कर भाग गए थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल गार्ड को गंभीर स्थिति में अस्पताल भेजा, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.

एसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोपा निवासी उमेश दास, भीम कुमार दास और महथाडीह निवासी महेंद्र दास शामिल हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हमले में प्रयुक्त लाठी, डंडा और धारदार हथियार बरामद कर लिया है.छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार, जवान रंजय कुमार, सत्येंद्र कुमार पाल, विनय यादव, चंदन तिवारी और राहुल सिंह शामिल थे.

यह भी पढ़ें : बोकारो : फुसरो की जेवर दुकान में दिनदहाड़े फायरिंग, बाल-बाल बचे दुकानदार, दहशत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow