खूंटी डीसी की अच्छी पहल, सिकल सेल के मरीजों को पहली बार आजीवन पेंशन की सुविधा

स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन योजना के तहत मिलेगा आजीवन पेंशन Khunti :  खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा की पहल से जिले के सिकल सेल के मरीजों को पहली बार आजीवन पेंशन मिलेगा. इस पहल से जिले के 9 व्यक्तिओं को लाभ मिलेगा. इस पेशन योजना के शुरू होते ही सिकेल सेल एनिमिया से पीड़ित व्यक्ति को […] The post खूंटी डीसी की अच्छी पहल, सिकल सेल के मरीजों को पहली बार आजीवन पेंशन की सुविधा appeared first on Lagatar.

Jun 20, 2024 - 05:30
 0  5
खूंटी डीसी की अच्छी पहल, सिकल सेल के मरीजों को पहली बार आजीवन पेंशन की सुविधा

स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन योजना के तहत मिलेगा आजीवन पेंशन

Khunti :  खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा की पहल से जिले के सिकल सेल के मरीजों को पहली बार आजीवन पेंशन मिलेगा. इस पहल से जिले के 9 व्यक्तिओं को लाभ मिलेगा. इस पेशन योजना के शुरू होते ही सिकेल सेल एनिमिया से पीड़ित व्यक्ति को 1000 रुपये की सरकारी सहायता आजीवन मिलेगी. स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत पेंशन की स्वीकृति दी गयी है. प्रथम चरण में खूंटी प्रखंड के 3, कर्रा के 3, मुरहू के 2, तोरपा के 1 व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा. भविष्य में यदि सिकेल सेल एनिमिया से पीड़ित व्यक्ति की पहचान होती है, तो उन्हें भी इस योजना से आजीवन पेशन दी जायेगी.

99165 व्यक्तियों की गयी सिकल सेल की स्क्रीनिंग

खूंटी में अबतक 99165 व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गयी. इनमें से 114 व्यक्ति सिकल सेल के Carrier और 46 व्यक्ति सिकल सेल एनीमिया-थेलेसीमिया रोग से ग्रसित पाये गये. इनमें से 9 व्यक्ति 40 प्रतिशत या इससे अधिक सिकल सेल एनीमिया-थेलेसीमिया रोग से ग्रसित हैं. उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत पेंशन दी जा रही है.

सिकल सेल एनिमिया-थेलेसिमिया स्क्रीनिंग जांच के लिए शिविर आयोजन

सिकल सेल मोबाइल मेडिकल वैन खूंटी जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्क्रीनिंग का काम कर रही है. सदर अस्पताल, खूंटी में सिकल सेल एनिमिया रोग से ग्रसित व्यक्तियों के समुचित इलाज के लिए सिकल सेल एनिमिया-थेलेसिमिया-डे केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है. इस सेंटर में प्रतिमाह इस बीमारी से ग्रसित औसतन 15 व्यक्तियों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श, उपचार, दवाई एवं ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है.

क्या कहते हैं उपायुक्त लोकेश मिश्रा

उपायुक्त लोकेश मिश्रा का कहना है कि सिकल सेल एनीमिया के संबंध में लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है .यह एक वंशानुगत रक्त संबंधी रोग है, ये विकारों का एक समूह है, जो हीमोग्लोबिन के उत्पादन को प्रभावित करता है. इससे गंभीर एनीमिया, पीलिया, विकास में देरी और संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. सिकल सेल अनीमिया एक गंभीर रोग है, जिसके उपायों और उपचार की जानकारी सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है.

 

The post खूंटी डीसी की अच्छी पहल, सिकल सेल के मरीजों को पहली बार आजीवन पेंशन की सुविधा appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow