रामगढ़ : उपायुक्त ने दिया सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाने का निर्देश

Ramgarh: उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई. विकास कार्यों व अन्य योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के […] The post रामगढ़ : उपायुक्त ने दिया सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाने का निर्देश appeared first on Lagatar.

Jun 20, 2024 - 05:30
 0  4
रामगढ़ : उपायुक्त ने दिया सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाने का निर्देश
रामगढ़

Ramgarh: उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई. विकास कार्यों व अन्य योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने और सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों को बायोमेट्रिक के द्वारा ही अपनी उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने जिले के वैसे स्वास्थ्य केंद्रों जहां बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं हैं वैसे स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बिजली वितरण रामगढ़ और कुजू को दिया. वहीं उन्होंने सदर अस्पताल रामगढ़ में तैयार मॉड्यूलर ओटी का निरीक्षण कर उसे हैंडओवर करने का निर्देश सिविल सर्जन रामगढ़ एवं पीएमयू टीम को दिया.

एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत संचालित विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं सभी कार्यकारी एजेंसियों को उनके तहत किए जा रहे योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने वात्सल्या धाम और ओल्ड एज होम हेतु स्थल निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़ को दिया. उपायुक्त ने गोला प्रखंड अंतर्गत मगनपुर फिशरी साइट को जिला स्तरीय मत्स्य पालन केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु साइट का निरीक्षण कर उसे मत्स्य पालन केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया. उपायुक्त ने जिले के वैसे स्कूल, जिनमें चहारदीवारी नहीं है, वहां चहारदीवारी के निर्माण के लिए कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं को कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें –रांची पुलिस ने चोरी के 79 मोबाइल के साथ दो नाबालिग समेत 7 चोरों को गिरफ्तार किया

 

The post रामगढ़ : उपायुक्त ने दिया सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाने का निर्देश appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow