धनबाद : बच्चों की शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीसी

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में बोलीं- एमडीएम में उन्हें पौष्टिक आहार दें Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में बच्चों की शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ मिड डे मील में उन्हें गुणवत्तापूर्ण व पौष्टिक आहार देना प्राथमिकता है. […] The post धनबाद : बच्चों की शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीसी appeared first on Lagatar.

Jun 20, 2024 - 05:30
 0  4
धनबाद : बच्चों की शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीसी

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में बोलीं- एमडीएम में उन्हें पौष्टिक आहार दें

Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में बच्चों की शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ मिड डे मील में उन्हें गुणवत्तापूर्ण व पौष्टिक आहार देना प्राथमिकता है. डीसी बुधवार को समाहरणालय सभागार शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रही थीं. बैठक में छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, दिव्यांग प्रमाणपत्र व जन्म प्रमाणपत्र बनाने, मिड डे मील, जर्जर भवनों की स्थिति, जिला स्थापना समिति, साइकिल वितरण, किशोरी समृद्धि व सावित्रीबाई फुले योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई.

प्रखंडों में कैंप लगाकर बनाएं बच्चों के प्रमाणपत्र

डीसी ने कहा कि जिन प्रखंडों में बच्चों के आधार इनरोलमेंट, जाति प्रमाणपत्र, दिव्यांग प्रमाणपत्र आदि का काम पूरा नहीं हुआ है, वहां कैंप लगाकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जल्द से जल्द प्रमाणपत्र बनवाने का कार्य करें. समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर बच्चों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिन भी विद्यालयों में बाउंड्री वॉल नहीं है. वैसे विद्यालयों को चिन्हित कर जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. आवासीय विद्यालय व बालिका विद्यालयों में सुरक्षा की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि बच्चियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी,.जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, एडीपीओ विजय कुमार समेत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : धनबाद : नशा के कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा

The post धनबाद : बच्चों की शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीसी appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow