हजारीबाग : वीरान पड़े पर्यटन स्थल होंगे गुलजार – उपायुक्त
Hazaribagh : उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार बुधवार को पर्यटन नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी ने हजारीबाग जिले के रमणीक स्थलों का भ्रमण कर पर्यटन के लिहाज से इन क्षेत्रों में विकास के संभावनाओं के लिए निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा है कि पर्यटन की दृष्टि से हजारीबाग जिले में असीम संभावनाएं हैं. यहां के […] The post हजारीबाग : वीरान पड़े पर्यटन स्थल होंगे गुलजार – उपायुक्त appeared first on Lagatar.
Hazaribagh : उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार बुधवार को पर्यटन नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी ने हजारीबाग जिले के रमणीक स्थलों का भ्रमण कर पर्यटन के लिहाज से इन क्षेत्रों में विकास के संभावनाओं के लिए निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा है कि पर्यटन की दृष्टि से हजारीबाग जिले में असीम संभावनाएं हैं. यहां के घने जंगल, डैम, नदियां, झरने आदि खूबसूरत वादियों से पटे हुआ हैं. इन स्थलों को विकसित करने से इन्हें संग्रहित भी किया जा सकेगा. साथ ही साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुल जाएंगे. पर्यटन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर इन स्थलों पर किए जा सकने वाले कार्यों की विस्तृत सूची उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही इन कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए रूप रेखा भी उपायुक्त के निर्देशन में तय की जाएगी. इन सुनसान स्थलों में जानकारी के अभाव में कई युवाओं के झरनों, जलाशयों में डूबने की घटना घट चुकी है, लेकिन अब इन स्थलों को गुलजार बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इन स्थलों पर पर्याप्त होर्डिंग्स, साइन साइनेज, मार्गनिर्देशिका भी लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ : उपायुक्त ने दिया सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाने का निर्देश
The post हजारीबाग : वीरान पड़े पर्यटन स्थल होंगे गुलजार – उपायुक्त appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?