Jamshedpur : घाघीडीह बाल सुधार गृह व संप्रेक्षण गृह का डीसी ने किया औचक निरीक्षण
Jamshedpur (Sunil Pandey) : उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शनिवार को घाघीडीह स्थित बाल सुधार गृह व संप्रेक्षण गृह का डीसी ने किया औचक निरीक्षण किया. मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संध्या रानी टोप्पो उपस्थित मौजूद थी. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा पूरे परिसर की जांच की. साथ ही सीसीटीवी […]
Jamshedpur (Sunil Pandey) : उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शनिवार को घाघीडीह स्थित बाल सुधार गृह व संप्रेक्षण गृह का डीसी ने किया औचक निरीक्षण किया. मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संध्या रानी टोप्पो उपस्थित मौजूद थी. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा पूरे परिसर की जांच की. साथ ही सीसीटीवी से निगरानी का भी जायजा लिया. उन्होंने बच्चों के प्रत्येक वार्ड, रसोई, क्लासरूम, स्टोर रूम, आदि का जायजा लिया. उन्होने बच्चों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना तथा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही उपलब्ध हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राजभवनकर्मी से मारपीट शर्मनाक – डॉ. अजय
What's Your Reaction?