हजारीबाग: सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को पोस्ट न करें – एसपी
Hazaribagh: मुहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय नगर भवन सभागार में शनिवार को उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभी मजहब के लोग आपसी एकता और भाईचारगी के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं. उन्होंने भड़काऊ गाने […]
Hazaribagh: मुहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय नगर भवन सभागार में शनिवार को उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभी मजहब के लोग आपसी एकता और भाईचारगी के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं. उन्होंने भड़काऊ गाने पर मनाही की बात कही. वहीं, छड़वा डैम में लगने वाले मेला पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक तैयारियों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला सुरक्षा कर्मियों की संख्या ज्यादा रखने सहित जुलूस की फोटोग्राफी कराने काे भी कहा. इसके अलावा अंचल स्तर पर शांति समिति की बैठक कर प्रशासन के दिशा-निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी साझा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिलास्तर पर संयुक्त आदेश जारी होने के बाद सभी संबंधित दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति के दौरान अलर्ट मोड में रहने काे कहा.
पुलिस अधीक्षक ने सोशल मिडिया पर किसी प्रकार के भ्रामक खबरों को पोस्ट न करने की अपील की. सोशल मीडिया की निगरानी के लिए साइबर थाना को सक्रिय कर दिया गया है. उन्होंने ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग न करने, तय मार्ग व समय पर जुलूस निकालने सहित सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा व सौहार्द्र बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी व सुरक्षा के मद्देनजर से जिला कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन कार्यरत है.
बिजली के झूलते तारों को दुरुस्त करने की मांग
बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों से निकलने वाले जुलुस मार्गों में पड़ने वाले सूखे पेड़ों, बिजली के झूलते तारों तथा सड़क किनारे पार्किंग व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने की गुजारिश की. विभिन्न अखाड़ाधारियों ने जुलुस मार्गों पर खराब चापानल का मरम्मती कार्य करने का अनुरोध किया. बैठक में अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सदर एसडीओ शैलेश कुमार, एसडीओ बरही जोगन टुडू, एसडीपीओ शिवाशीष कुमार, प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे व सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ व बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड को जिहादखंड बनाना चाहते हैं : बाबूलाल मरांडी
What's Your Reaction?