धनबाद में कोयला तस्करी के खिलाफ रांची की स्पेशल टीम का छापा

डीजीपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई,  सैकड़ों टन कोयला जब्त Dhanbad : झारखंड डीजीपी के निर्देश पर रांची से आई विशेष टीम ने धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी की. बरवाअड्डा, सोनारडीह, महुदा व भाटडीह कोलियरी क्षेत्र में छापेमारी हुई. इस दौरान अवैध कोयला लदे चार ट्रक, जेसीबी व […] The post धनबाद में कोयला तस्करी के खिलाफ रांची की स्पेशल टीम का छापा appeared first on Lagatar.

Jun 18, 2024 - 05:30
 0  3
धनबाद में कोयला तस्करी के खिलाफ रांची की स्पेशल टीम का छापा

डीजीपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई,  सैकड़ों टन कोयला जब्त

Dhanbad : झारखंड डीजीपी के निर्देश पर रांची से आई विशेष टीम ने धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी की. बरवाअड्डा, सोनारडीह, महुदा व भाटडीह कोलियरी क्षेत्र में छापेमारी हुई. इस दौरान अवैध कोयला लदे चार ट्रक, जेसीबी व सैकड़ो टन अवैध कोयला जब्त किया गया. मालूम हो कि इन दिनों जिले में कोयले की तस्करी काफी बढ़ गई है. विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन हजारों टन कोयले की तस्करी की जा रही है. तस्करी के कोयले को जीटी रोड स्थित कुछ हार्डकोक भट्ठों में खपाया जाता है. इसके साथ ही कई ट्रक कोयले बिहार व यूपी भेजे जा रहे हैं.

सांसद के करीबी के हार्डकोक भट्ठे पर छापेमारी

बरवाअड्डा के अजबडीह स्थित जगरनाथ हार्डकोक में हुई छापेमारी में 2500 टन ज्यादा स्टॉक मिला है. डीजीपी के निर्देश पर विशेष टीम ने इस भट्ठे में भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. पूरे स्टॉक की जांच का जिम्मा खनन विभाग को दिया गया है. खनन विभाग भट्ठे के स्टॉक की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाईन होगी. वहीं, भट्ठे के अंदर से 7 ट्रक भी मिले हैं, जिनकी भी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक जगरनाथ हार्डकोक धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो के करीबी चुनचुन गुप्ता का बताया जा रहा है. टीम ने जगरनाथ हार्डकोक पहुंचकर बरवाअड्डा थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि को कोयले की मात्रा कोयले की कागजात जांच करने को कहा. साथ ही कोयला लोड छह ट्रकों की जांच डीटीओ से करवाने की बात कही. थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि खनन विभाग को कोयले की मात्रा एवं कागजात जांच करने के लिए कहा गया है. ट्रकों की जांच का जिम्मा डीटीओ को दिया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें : बोकारो : मवेशी की मौत के बाद तार जोड़ने को लेकर तनाव, रोड़ेबाजी में कई घायल

The post धनबाद में कोयला तस्करी के खिलाफ रांची की स्पेशल टीम का छापा appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow