रांची: दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट 6 जनवरी से
Ranchi: अर्चित आनंद को मुख्य संरक्षक चुना गया. उन्होंने कहा कि शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन रांची की ओर से पंचायत खेल मैदान बरतुआ-गणेशपुर में पांच दिवसीय दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 6 जनवरी होगा, जो 10 जनवरी 2025 तक चलेगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेगी. विजेता टीम को 51 हजार रुपये […]
Ranchi: अर्चित आनंद को मुख्य संरक्षक चुना गया. उन्होंने कहा कि शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन रांची की ओर से पंचायत खेल मैदान बरतुआ-गणेशपुर में पांच दिवसीय दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 6 जनवरी होगा, जो 10 जनवरी 2025 तक चलेगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेगी. विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद एवं बड़ा शिल्ड, उपविजेता 31 हजार रुपये नगद एवं छोटा शिल्ड, वहीं सेमीफाइनल में हारे दोनों टीमों को 6100-6100 रुपये नगद एवं शिल्ड दिया जायेगा.
प्रवेश शुल्क 5100 रुपये है. टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है. इच्छुक टीमें इस नंबर 9798944537, 8709818831 पर संपर्क कर भाग लें सकती हैं. टूर्नामेंट को सफल बनाने में शिव शिष्य परिवार गुरगाई, ओरमांझी, आश्रम में जयडीहा पंचायत के पुर्व मुखिया विनोद बेदिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर आर्चित आनंद मुख्यसलाहकार, शिव शिष्य परिवार रांची संतोष गुप्ता, दीपक बडाईक, नीलाम्बर खरवार, नीतीश कुमार, विनोद कुमार महतो, दीपक नायक, रामप्रसाद गंझू, जीवन लाल मुंडा, मोहीत करमाली, दिनेश करमाली, जयबीर बेदिया एवं रमेश कुमार महतो शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
What's Your Reaction?