आदित्यपुर : जुलाई 2025 से निगम क्षेत्र के 55 हजार परिवार को 24 घंटे होगी जलापूर्ति

आदित्यपुर वृहद जलापूर्ति योजना का सपड़ा और सीतारामपुर में फिल्टरेशन प्लांट का निर्माण शुरू 1750 में से 1200 पेड़ हटाए गए Adityapur (Sanjeev Mehta) : तकरीबन 7 साल बाद जुलाई 2025 में आदित्यपुर वृहद जलापूर्ति योजना पूरी हो जाएगी. जिससे आदित्यपुर निगम क्षेत्र के तकरीबन 55 हजार परिवारों को 24 घंटे पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ […]

May 17, 2024 - 17:30
 0  6
आदित्यपुर : जुलाई 2025 से निगम क्षेत्र के 55 हजार परिवार को 24 घंटे होगी जलापूर्ति
  • आदित्यपुर वृहद जलापूर्ति योजना का सपड़ा और सीतारामपुर में फिल्टरेशन प्लांट का निर्माण शुरू
  • 1750 में से 1200 पेड़ हटाए गए

Adityapur (Sanjeev Mehta)तकरीबन 7 साल बाद जुलाई 2025 में आदित्यपुर वृहद जलापूर्ति योजना पूरी हो जाएगी. जिससे आदित्यपुर निगम क्षेत्र के तकरीबन 55 हजार परिवारों को 24 घंटे पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ मिलने लगेगा. चूंकि योजना के तहत सपड़ा और सीतारामपुर में फिल्टरेशन प्लांट का निर्माण कार्य जुडको ने वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर शुरू कर दिया है. अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद सपड़ा के वन भूमि से 1750 में से 1200 पेड़ भी हटाए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : सीतारमण ने कहा, आरोपी के साथ बेशर्मी से घूम रहे हैं केजरीवाल, बोली स्वाति, राजनीतिक हिटमैन खुद को बचाने की कोशिश में जुट गया…

बता दें कि वर्ष 2018 में 395.12 करोड़ की लागत से आदित्यपुर के 55 हजार परिवारों को 24 घंटे पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ देने के लिए तत्कालीन झारखंड सरकार ने वृहद जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया था, तब 30 महीने का लक्ष्य रखकर योजना का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन वह वन विभाग, पथ निर्माण विभाग और दूसरे अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के चक्कर मे छह साल गुजर गए. इस बात से नाराज आदित्यपुर की सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर दी.

इसे भी पढ़ें : चांडिल : गांवों में हो रहा सांसद संजय सेठ का विरोध, प्रचार गाड़ी को ग्रामीणों ने रोका

इसकी लगातार सुनवाई चल रही है जिसमें झारखंड सरकार के साथ संबंधित एजेंसी को फटकार लगाया जा रहा है और अल्टीमेटम पर अल्टीमेटम दी जा रही है. ताजा हालात यह है कि मामले की अगली सुनवाई 10 जून 2024 को होनी है. ऐसे में सरकार के साथ सरकार की एजेंसी जुडको जलापूर्ति के साथ सीवरेज योजना के कामों में तेजी लाते हुए कार्य को जुलाई 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिनरात कार्य कर रही है.

इसे भी पढ़ें : चांडिल : सीता नवमी महोत्सव में उमड़ रहे श्रद्धालु, चारों प्रखंड में होगा कार्यक्रम

आदित्यपुर : स्टाइल बाजार का 164वां आउटलेट खुला

  • तीन माह तक ग्राहकों को मिलेंगे आकर्षक छूट

Adityapur (Sanjeev Mehta)कोलकाता का बेस्ट स्टाइल बाजार का 164वां आउटलेट आदित्यपुर में शुक्रवार को खुला. सतपथी सेंटर की ओनर शांतिलता सतपथी ने विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर रंजीत सत्पथी, राजेंद्र सतपथी, राजेश सत्पथी, सीमा पानि, बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, राम गोविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : चांडिल : गांवों में हो रहा सांसद संजय सेठ का विरोध, प्रचार गाड़ी को ग्रामीणों ने रोका

स्टोर मैनेजर किशोर खावस ने बताया कि यहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों के सभी प्रकार के वस्त्रादि के साथ होम अप्लायंस उपलब्ध है. पहले 3 महीने यहां कम से कम 999 की खरीदारी पर आकर्षक उपहार दी जा रही है. बता दें कि आदित्यपुर में धीरे-धीरे फैशन बाजार पांव पसार रहा है. यह औद्योगिक नगरी होने के बावजूद कई मायनों में अभी पिछड़ा था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow