Chakradharpur : चक्रधरपुर के विधायक ने तीन योजनाओं का किया भूमि पूजन

सड़क निर्माण से लोगों की समस्याएं होंगी दूर : सुखराम उरांव Chakradharpur (Shambhu Kumar) :  चक्रधरपुर प्रखंड की हायोहातु पंचायत व केरा पंचायत में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को तीन योजनाओं का भूमि पूजन किया. इसके तहत चक्रधरपुर प्रखंड की होयोहातु पंचायत के रापुड़ पुल चौक से उंडूहातु तक बनने वाली 3.5 किमी […] The post Chakradharpur : चक्रधरपुर के विधायक ने तीन योजनाओं का किया भूमि पूजन appeared first on lagatar.in.

Oct 4, 2024 - 17:30
 0  1
Chakradharpur : चक्रधरपुर के विधायक ने तीन योजनाओं का किया भूमि पूजन
  • सड़क निर्माण से लोगों की समस्याएं होंगी दूर : सुखराम उरांव

Chakradharpur (Shambhu Kumar) :  चक्रधरपुर प्रखंड की हायोहातु पंचायत व केरा पंचायत में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को तीन योजनाओं का भूमि पूजन किया. इसके तहत चक्रधरपुर प्रखंड की होयोहातु पंचायत के रापुड़ पुल चौक से उंडूहातु तक बनने वाली 3.5 किमी 4 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से व इटिहासा पंचायत के जेनासाई डैम से सरना चौक तक 4 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 4 किमी सड़क व जानुमबेड़ा ब्रहाम्णी नदी पर पुल निर्माण के लिए विधायक सुखराम उरांव ने भूमि पूजन किया.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : पिछले चुनाव में सरयू के अभिकर्ता रहे मुकुल मिश्रा ने छोड़ी पार्टी

होयोहातु के रापुड़ पुल चौक में सड़क निर्माण की भूमि पूजन के दौरान विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि रापुड़ पुल चौक से उंडूहातु तक सड़क की मांग वर्षों पुरानी थी. स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि लोगों की समस्याएं दूर हो सकें. उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से कई गांव आसनी से जुड़ जाएंगे. खासकर चक्रधरपुर से बंदगांव व खूंटी जिला के लोग भी इससे जुड़ेंगे. इससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. इस मौके पर पंचायत के मुखिया रघुनाथ गुंडूवा, पूर्व मुखिया जगन सिंह हांसदा, पूर्णचंद्र गंझू, आनंद महतो,लोबिन महतो, गिरिश मुंडा, माधो मुंडा समेत स्थानीय महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :  Kiriburu : सारंडा के जंगलों को आग से बचाना है – डीएफओ

इस दौरान सबसे पहले गांव के दिउरी राजेन्द्र हांसदा व मोसो हांसदा ने पूजा अर्चना की. इसके बाद विधायक सुखराम उरांव ने नारियल फोड़कर व भूमि पूजन किया. वहीं इटिहासा पंचायत के साधुढीपा गांव में साढुढीपा से लेकर जेनासाई डैम तक बनने वाली सड़क का भूमि पूजन के दौरान जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा भी मौजूद थीं. वहीं विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर की केरा गांव के जानुमबेड़ा ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण के भूमि पूजन के दौरान जिप सदस्य लक्ष्मी हांसदा, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई के अलावे गांव के मुंडा माटूराम समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :  लालू यादव की सरकार में अपराधियों का बोलबाला थाः सम्राट चौधरी़

 

 

The post Chakradharpur : चक्रधरपुर के विधायक ने तीन योजनाओं का किया भूमि पूजन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow