गिरिडीह : नाली की सफाई में लगे मजदूर की करंट से मौत, दूसरा घायल

जमुआ की घटना, मुआवजा को लेकर ग्रामीणों का हंगामा Jamua( Giridih) : जमुआ-मिर्जागंज मुख्य मार्ग पर बनी नाली की सफाई में लगे मजदूर चरका मियां उर्फ फिरोज अंसारी (35 वर्ष) की सोमवार की सुबह करंट लगने से मौत हो गई. जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को आनन-फानन में […]

Jul 15, 2024 - 17:30
 0  3
गिरिडीह : नाली की सफाई में लगे मजदूर की करंट से मौत, दूसरा घायल

जमुआ की घटना, मुआवजा को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

Jamua( Giridih) : जमुआ-मिर्जागंज मुख्य मार्ग पर बनी नाली की सफाई में लगे मजदूर चरका मियां उर्फ फिरोज अंसारी (35 वर्ष) की सोमवार की सुबह करंट लगने से मौत हो गई. जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को आनन-फानन में स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया. मृतक चरका मियां जमुआ प्रखंड के मगहा खुर्द गांव का रहने वाला था. बताया गया कि झारखंडी यादव ने नाली साफ करने के लिए चरका मियां व एक अन्य मजदूर को बुलाया था. चरका मियां लोहे की रॉड से नाली की सफाई कर रहा था. तभी रॉड का एक भाग पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार में सट गया. चरका मियां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी बिजली के तेज झटके से घायल हो गया. चरका मियां की मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. परिजन बदहवास घटनास्थल पर दौड़े. घर में पत्नी के अलावा उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था.

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को रख सड़क जाम कर दी और जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही जमुआ व हीरोडीह थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे. जमुआ बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. जमुआ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने मुआवजा दिलाने के लिए लिखित आश्वासन दिया. वहीं, बीडीओ ने प्रखंड प्रशासन से मिलने वाली सुविधाएं दिलाने का आश्वाशन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर जमुआ के पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, भाकपा नेता असगर अली, मुखिया अबुजर नोमानी, कांग्रेस नेता महशर इमाम, पंसस बेलाल अंसारी आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के शूटर शिव कुमार उर्फ शिवेंद्र को हाईकोर्ट से मिली बेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow