28 फीसदी महिला आबादी का सशक्तिकरण किसी सरकार ने नहीं किया, हेमंत सरकार कर रही है

  Ranchi :  झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जन आकाक्षाओं की पूर्ति राज्य सरकार 6 जनवरी को करेगी.  हमने जो वादे किये, जिसे लेकर  हम लोगों को जन आशीर्वाद मिला, उन्हीं जन आकाक्षाओं की पूर्ति का प्रथम कदम छह तारीख को राज्य सरकार पूरा करेगी. हम लोगों ने […]

Jan 5, 2025 - 17:30
 0  2
28 फीसदी महिला आबादी का सशक्तिकरण किसी सरकार ने नहीं किया, हेमंत सरकार कर रही है

  Ranchi :  झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जन आकाक्षाओं की पूर्ति राज्य सरकार 6 जनवरी को करेगी.  हमने जो वादे किये, जिसे लेकर  हम लोगों को जन आशीर्वाद मिला, उन्हीं जन आकाक्षाओं की पूर्ति का प्रथम कदम छह तारीख को राज्य सरकार पूरा करेगी. हम लोगों ने चुनाव के पूर्व कहा था कि सामाजिक सुरक्षा हम लोगों का दायित्व है. प्राथमिकताओं में खास कर महिला सशक्तिकरण सर्वोपरि है हम लोगों ने कहा था, दिसंबर से मईयां सम्मान राशि जो पहले 1000 थी, उसे 2500 रुपये कर देंगे.

दिसंबर में 2500 रुपये बहनों के खाते में गये

दिसंबर में 2500 रुपये बहनों के खाते में गये. कहा कि देश में पहली बार कोई सरकार इतनी बड़ी संख्या 56 लाख, जो 2 करोड़ की महिला आबादी का एक चौथाई से भी अधिक होगा. लगभग 28 फीसदी आबादी की आर्थिक सशक्तिकरण का कार्य कोई सरकार नहीं करती है. एक मात्र हेमंत सोरेनजी की सरकार यह करने जा रही है. वह शनिवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन से बोल रहे थे.

जिन बहनों के खाते में दिसंबर में नहीं गयी राशि, उनके खाते में 5000 आयेंगे

उन्होंने कहा कि दिसंबर में जिन खातों में राशि नहीं गयी, जनवरी में उन खातों में वह भी आ जायेंगे.   उनमें एक साथ 5000 रुपये आयेंगे.   सुप्रियो ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि वे भाजपा क बड़े विद्वान हैं. विधानसभा गठन के एक माह से अधिक समय हो गया. किंतु अबतक उन्हें विधायक दल का नेता नहीं मिला है. उन्होंने 3200 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने की बात कही थी, आरोप लगाया कि उसे पूरा नहीं किया. अपने कार्यकाल में भाजपा बताये कि एमएसपी पर कब धान की खरीदारी की है.

देश में सैकड़ों किसानों की जान चली गयी

देश में सैकड़ों किसानों की जान चली गयी, कहा कि कृषि मंत्री तीन माह तक झारखंड में थे.  भाजपा एकबार फिर से झारखंड में भ्रमजाल फैलाने का कार्य कर ही है. सुप्रियो ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने गोगो दीदी योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है.  उन पैसों की अब रिकवरी कराई जायेगी. उन्होंने कहा कि गोगो दीदी योजना को केंद्र से लागू कर देश भर की सभी महिलाओं को 2100 रूपये दिये जाये.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow