बोकारो : गोमिया में NIA की छापेमारी, नक्सलियों से जुड़े सामान जब्त
Bokaro : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शनिवार की सुबह बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में कई जगहों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई नक्सल गतिविधियों, लेवी और अवैध हथियारों से जुड़ी गुप्त सूचना पर की गई. छापेमारी में मोबाइल, डायरी सहित नक्सलियों से जुड़े अन्य सामान जब्त किए गए. एनआईए की टीम ने झुमरा पहाड़ […]

Bokaro : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शनिवार की सुबह बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में कई जगहों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई नक्सल गतिविधियों, लेवी और अवैध हथियारों से जुड़ी गुप्त सूचना पर की गई. छापेमारी में मोबाइल, डायरी सहित नक्सलियों से जुड़े अन्य सामान जब्त किए गए. एनआईए की टीम ने झुमरा पहाड़ और इसके आसपास के चतरोचट्टी, रजडेरबा, लोधी, चेयाटांड व हरईदमो गांवों में छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की अलग-अलग आठ टीमें नक्सलियों से संबंध रखने वालों के खिलाफ और नक्सली संगठनों के बारे में तथ्यों को खंगालने में लगी हुई है. बोकारो के एसपी ने इसे नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई बताया. छापेमारी में कई थानों की पुलिस शामिल थी.
यह भी पढ़ें : 28 फीसदी महिला आबादी का सशक्तिकरण किसी सरकार ने नहीं किया, हेमंत सरकार कर रही है
What's Your Reaction?






