चंद्रपुरा में 1600 मेगावाट के दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की स्थापना होगी, ऊर्जा मंत्रालय से मिली मंजूरी
Ranchi: चंद्रपुरा में 800 मेगावाट के दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की स्थापना के लिए ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. यह पावर प्लांट डीवीसी और कोल इंडिया लिमिटेड का संयुक्त उद्यम होगा. इस परियोजना लागत 16425 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसे भी पढ़ें –IAS पूजा सिंघल को विभाग नहीं देने की […]

Ranchi: चंद्रपुरा में 800 मेगावाट के दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की स्थापना के लिए ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. यह पावर प्लांट डीवीसी और कोल इंडिया लिमिटेड का संयुक्त उद्यम होगा. इस परियोजना लागत 16425 करोड़ रुपये आंकी गई है.
इसे भी पढ़ें –IAS पूजा सिंघल को विभाग नहीं देने की मांग वाली ED की याचिका पर 17 को सुनवाई
डीवीसी की विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि
डीवीसी की वर्तमान विद्युत उत्पादन क्षमता सात हजार मेगावाट है. जिसमें थर्मल पावर प्लांटों से 6540 मेगावाट का योगदान है. वर्ष 2030 तक, डीवीसी की विद्युत उत्पादन क्षमता 14-15 हजार मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें थर्मल, सोलर, ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट और बैटरी स्टोरेज प्लांट शामिल होंगे.
नए पावर प्लांट की स्थापना
• आने वाले सात साल में 3720 मेगावाट क्षमता के नए पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:
• रघुनाथपुर में 1320 मेगावाट क्षमता का प्लांट
• कोडरमा फेस दो में 1600 मेगावाट क्षमता का सुपर क्रिटिकल प्लांट
• दुर्गापुर ओल्ड प्लांट की जगह 800 मेगावाट क्षमता का नया पावर प्लांट
सोलर प्लांट और पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट
इसके अलावा करीब दो हजार क्षमता का सोलर प्लांट लगाया जाएगा और पंप स्टोरेज के बड़े प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे. जिनमें मैथन में एक हजार मेगावाट और ललपनिया में 1500 मेगावाट क्षमता के पंप स्टोरेज प्लांट शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें –फिर मुश्किलों में फंसे एल्विश यादव, NCW ने भेजा समन, जानें वजह…
What's Your Reaction?






