हिमंता बिस्वा सरमा फिर गौरव गोगोई, एलिजाबेथ कोलबर्न पर हुए हमलावर, कहा, इनके पाकिस्तानी संबंध पुराने हैं…
Guwahati : कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न विवाद को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का हमला जारी है, गौरव गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न को पाकिस्तानी संगठन से जोड़ने वाली रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने शनिवार को फिर कहा कि गौरव गोगोई को यह स्पष्ट […]

Guwahati : कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न विवाद को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का हमला जारी है, गौरव गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न को पाकिस्तानी संगठन से जोड़ने वाली रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने शनिवार को फिर कहा कि गौरव गोगोई को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पत्नी ने भारत की नागरिकता हासिल की है या नहीं. उन्हें(गोगोई) अपनी पत्नी के आईएसआई के साथ जुड़े होने के आरोपों पर भी जरूर सफाई देनी चाहिए.
Elizabeth Colburn w/o Hon’ble MP worked under Ali Tauqeer Sheikh in the organization LEAD Pakistan, which operated under the guise of climate change initiatives. A closer examination of his works and articles reveals a deeper and more strategic involvement, particularly in… pic.twitter.com/mmMMrNOIuE
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 15, 2025
Tomorrow in the meeting of the #AssamCabinet, we will discuss threadbare Hon’ble MP and his wife’s doubtful role in colluding with a hostile country and whether they had plans to subvert the Assam CMO.
More details tomorrow pic.twitter.com/TAd5mWazyh
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 15, 2025
धर्म परिवर्तन के गिरोह में शामिल होना चिंताजनक
हिमंता बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया था, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने के आरोप, युवाओं को पाकिस्तान दूतावास ले जाकर उनके विचार बदलने और कट्टरता बढ़ाने की कोशिश, पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता न लेने का मामला, सभी गंभीर सवाल हैं जिनका जवाब देना जरूरी है. लिखा था कि धर्म परिवर्तन के गिरोह में शामिल होना और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने के लिए बाहरी स्रोतों से, जिसमें जॉर्ज सोरोस भी शामिल हैं, धन प्राप्त करना भी बड़े चिंताजनक मुद्दे हैं.
सरमा ने अली शेख के एक एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की
आज शनिवार को हिमंता बिस्वा सरमा ने पाकिस्तान के अली शेख के एक एक्स पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. अली शेख ने अपने पोस्ट में गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ को टैग किया हुआ था. इस पोस्ट में अली शेख ने गौरव गोगोई द्वारा संसद में दिल्ली दंगों पर चर्चा करने और फिर स्पीकर द्वारा उन्हें निलंबित करने की बात का जिक्र किया था. अली शेख ने पोस्ट में लिखा था, गौरव गोगोई और छह अन्य सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया. उन्होंने आम जनता के हक में आवाज उठाई थी. गौरव गोगोई ने कहा था, मुझे निलंबित कर दें, लेकिन दिल्ली दंगों पर चर्चा जरूर करें.
पाकिस्तान के अली शेख ने भारत विरोधी प्रचार किया था
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, पाकिस्तान के अली शेख ने भारत विरोधी प्रचार किया था. वह एलिजाबेथ कोलबर्न के सहयोगी और वरिष्ठ हैं. उन्होंने संसद में दिल्ली दंगों (2020)का मुद्दा उठाने पर सांसद को टैग कर सराहना भी की थी. ये संबंध गहरे और लंबे समय से जुड़े हुए लगते हैं. अली शेख इससे पहले भी भारत के खिलाफ कई सोशल मीडिया पोस्ट कर चुका है. एक पोस्ट में कहा था कि असल समस्या सिर्फ यह नहीं है कि बांग्लादेश से अवैध प्रवासी असम के रास्ते भारत आ रहे हैं, बल्कि समस्या यह है कि बंगालियों के प्रति स्थानीय विरोध और भाजपा के हिंदू राष्ट्रवाद का मुस्लिमों के खिलाफ एजेंडा एक साथ मिल रहे हैं. भारत अपने ही लोगों को नागरिकता से वंचित क्यों कर रहा है?
गौरव गोगोई को समुद्री रडार सिस्टम की गोपनीय जानकारी क्यों चाहिए थी?
हिमंता बिस्वा सरमा ने पत्रकारों से कहा, कांग्रेस नेता(गौरव गोगोई) को पत्नी की नागरिकता और उनके पाकिस्तान में पहले किये गये पेशेवर कार्यों पर सफाई देनी चाहिए. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को जानकारी दिये बिना पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मुलाकात क्यों की?” मुख्यमंत्री ने पूर्व में कहा था कि गौरव गोगोई ने पाकिस्तान उच्चायोग से मुलाकात के बाद संसद मं. रक्षा और सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाये थे. सरमा ने अपने एक पोस्ट में सवाल उठाये थे, असम से सांसद, जो चारों ओर जमीन से घिरा राज्य है, उन्हें समुद्री रडार सिस्टम की गोपनीय जानकारी क्यों चाहिए थी? ऐसी संवेदनशील जानकारी को सार्वजनिक करने की जरूरत क्यों पड़ी? यह सवाल पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मुलाकात के तुरंत बाद ही क्यों पूछा गया?”
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






