असम गैंगरेप कांड : मुख्य आरोपी की मौत, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त भागने के दौरान तालाब में कूदा
Guwahati : असम धींग गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे गिरफ्तार आरोपी को ‘क्राइम सीन’ पर ले जाया गया था. इस दौरान आरोपी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. भागने के दौरान वह तालाब में कूद गया. […] The post असम गैंगरेप कांड : मुख्य आरोपी की मौत, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त भागने के दौरान तालाब में कूदा appeared first on lagatar.in.
Guwahati : असम धींग गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे गिरफ्तार आरोपी को ‘क्राइम सीन’ पर ले जाया गया था. इस दौरान आरोपी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. भागने के दौरान वह तालाब में कूद गया. इसके बाद पुलिस और SDRF टीम ने तुरंत सर्च अभियान शुरू किया. करीब दो घंटे बाद उसका शव नागांव जिले के धींग में स्थित एक तालाब से बरामद किया गया.
#WATCH असम के नागांव जिले में धींग सामूहिक बलात्कार की घटना के मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम का शव एक तालाब से बरामद किया गया।
एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने बताया, “पुलिस ने इस मामले में पहले भी उसे गिरफ्तार किया था। जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो… pic.twitter.com/gTQdbDwJgf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2024
भागने के दौरान तालाब में कूदा मुख्य आरोपी – स्वप्ननील डेका
एसपी नागांव स्वप्ननील डेका ने बताया कि जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गयी, तो मुख्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान वह घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया. पुलिसकर्मी ने SDRF टीम की मदद से करीब दो घंटे बाद आज सुबह तालाब से उसका शव बरामद किया है.
ट्यूशन पढ़कर घर लौटने के दौरान तीन लड़कों ने किया गैंगरेप
बता दें कि असम के नागांव जिले के धींग में 22 अगस्त की शाम तीन लोगों ने 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था. लड़की उस वक्त ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. आरोपी पीड़िता को घायल अवस्था में सड़क किनारे एक तालाब के पास छोड़ कर फरार हो गये थे. बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने जांच के बाद गैंगरेप के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस के शक के आधार पर एक अन्य को हिरासत में लिया था. दूसरी ओर इस कृत्य में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.
The post असम गैंगरेप कांड : मुख्य आरोपी की मौत, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त भागने के दौरान तालाब में कूदा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?