शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले-जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है

NewDelhi :  भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों (इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट) से संन्यास की घोषणा की है. धवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीड‍ियो जारी कर इसकी घोषणा की. वीडियो के साथ क्रिकेटर ने कैप्शन लिखा कि लिखा कि मैं अपनी क्रिकेट यात्रा का यह अध्याय […] The post शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले-जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है appeared first on lagatar.in.

Aug 24, 2024 - 17:30
 0  2
शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले-जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है

NewDelhi :  भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों (इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट) से संन्यास की घोषणा की है. धवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीड‍ियो जारी कर इसकी घोषणा की. वीडियो के साथ क्रिकेटर ने कैप्शन लिखा कि लिखा कि मैं अपनी क्रिकेट यात्रा का यह अध्याय समाप्त कर रहा हूं. लेकिन मेरे साथ अनगिनत यादें हैं और मैं बहुत आभारी हूं. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. जय हिंद. वहीं धवन ने वीडियो में कहा कि 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से सभी तीन प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है और इसलिए मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. मैं अपने दिल में इस सुकून के साथ संन्यास ले रहा हूं कि मैंने भारत के लिए इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेला.

14 साल बाद धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शुरुआत 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से की थी. विशाखापट्टनम में खेले डेब्यू मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. वो बिना रन बनाये पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गये थे. इसके बाद 2011 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया. वहीं 2013 में धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. अपने टेस्ट डेब्यू में धवन ने 187 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, 14 साल बाद अब उन्होंने क्रिकेट के सफर को विराम दे दिया है.

भारत के लिए 269 मैच में 10867 रन बनाये

धवन का करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक से बढ़कर एक पारियां खेली. 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में उनका बेहद अहम योगदान था. वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गये थे. धवन ने भारत के लिए कुल 269 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10867 रन बनाये. धवन ने टेस्ट में 34 मुकाबले खेले, जिसकी 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाये. वहीं वनडे के 167 मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन और टी20 के 68 मैचों में 1759 रन बनाये. धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं. वनडे में उनके नाम 17 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी है. वहीं उन्होंने टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक बनाये हैं. धवन ने टी20 में भी 11 अर्धशतक बनाये हैं.

The post शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले-जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow