चरणजीत सिंह चन्नी ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी मामले में पीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

NewDelhi :  कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी के मामले में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. पंजाब के जालंधर से लोकसभा सदस्य चन्नी ने इस नोटिस में दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने […] The post चरणजीत सिंह चन्नी ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी मामले में पीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया appeared first on lagatar.in.

Jul 31, 2024 - 17:30
 0  2
चरणजीत सिंह चन्नी ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी मामले में पीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

NewDelhi :  कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी के मामले में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. पंजाब के जालंधर से लोकसभा सदस्य चन्नी ने इस नोटिस में दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ठाकुर के भाषण के उन अंश वाला वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया जिन्हें सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम सदन के विशेषाधिकार का हनन है.

पीएम के  खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई आरंभ  करें

चन्नी ने लोकसभा अध्यक्ष को दिये नोटिस में कहा, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मेरा प्रस्ताव स्वीकार करें और इसे सदन में लाने की अनुमति दें. मेरा यह आग्रह भी है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई आरंभ की जाये. श्री ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए जाति जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किये थे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था, जिसकी जाति का पता नहीं, वह गणना की बात करता है. कांग्रेस सदस्यों ने इसको लेकर गहरी आपत्ति जताई तथा सदन में पुरजोर हंगामा हुआ.

राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया

राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया है. ठाकुर की यह टिप्पणी अभी भी कार्यवाही का हिस्सा है, हालांकि उनके भाषण के कुछ अन्य अंश हटा दिये गये हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में दिये गए अनुराग ठाकुर के इस भाषण की मंगलवार को सराहना की थी और कहा था कि इसे अवश्य सुना जाना चाहिए.

 

The post चरणजीत सिंह चन्नी ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी मामले में पीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow