J&K : कुपवाड़ा के माछिल व तंगधार एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, राजौरी में मुठभेड जारी
ShriNagar : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने एलओसी पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. सुरक्षाबलों में दो अलग-अलग अभियानों में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के माछिल में दो आतंकियों को मार गिराया है. जबकि तंगधार में एक आतंकी को ढेर किया गया […] The post J&K : कुपवाड़ा के माछिल व तंगधार एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, राजौरी में मुठभेड जारी appeared first on lagatar.in.
ShriNagar : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने एलओसी पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. सुरक्षाबलों में दो अलग-अलग अभियानों में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के माछिल में दो आतंकियों को मार गिराया है. जबकि तंगधार में एक आतंकी को ढेर किया गया है. वहीं दोनों इलाकों में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है. सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
STORY | 3 terrorists believed to have been killed in operations along LoC in J-K's #Kupwara: Army
READ: https://t.co/WVNgPvciTZ pic.twitter.com/dfoWWNJOol
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024
घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि घुसपैठ के संभावित प्रयासों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मच्छल और तंगधार इलाकों में अभियान शुरू किया गया था. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से 28 और 29 अगस्त की मध्य रात्रि को कुपवाड़ा के मच्छल क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया था. खराब मौसम के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी गयींं और सैनिकों ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी में संभवत: दो आतंकवादी मारे गये हैं. वहीं तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक अभियान के दौरान एक और आतंकवादी मारा गया है. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों अभियान जारी थे.
OP SHAMSHU, MACHHAL #Kupwara
Based on intelligence inputs with respect to likely infiltration bids, a Joint Operation was launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice on the intervening night of 28-29 Aug 24 in general area Machhal, Kupwara.
Suspicious movement was observed in bad… pic.twitter.com/ZcSdgaQczL
— Chinar Corps – Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 29, 2024
OP PHILLORA, TANGDHAR #Kupwara
Based on intelligence inputs regarding likely infiltration bids, a Joint anti-infiltration Operation was launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice on the intervening night of 28-29 Aug 24 in general area Tangdhar, Kupwara. One terrorist is likely to… pic.twitter.com/R2N6ql2NgM
— Chinar Corps – Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 29, 2024
राजौरी में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
उधर राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने 28 अगस्त को साढ़े 9 बजे खीरी मोहरा लाठी गांव और दंथल इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था. तलाशी अभियान के दौरान लगभग 11 बजकर 45 मिनट में आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ. इसके बाद खीरी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई.
#WATCH | Rajouri, J&K: A search operation is underway in the general area of village Kheri Mohra Lathi and Danthal area. During the search operation contact was established with terrorists at about 2345 hrs on August 28, and an exchange of fire took place between terrorists and… https://t.co/eJaooPWHNc pic.twitter.com/blLLsv54xu
— ANI (@ANI) August 29, 2024
#WATCH जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकवादियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षा बलों द्वारा गांव खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल के सामान्य क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं है। pic.twitter.com/rOMyGbp8Hi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
The post J&K : कुपवाड़ा के माछिल व तंगधार एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, राजौरी में मुठभेड जारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?