गृह मंत्रालय की लद्दाख में 5 नये जिलों की घोषणा…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

 Lagatar Desk गृह मंत्रालय ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नये जिले बनाने की घोषणा की. इससे पहले लद्दाख में दो ही जिले थे. एक कारगिल और दूसरा लेह. नये जिलों के साथ जिलों की संख्या सात हो जायेगी. नये जिलों के नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं. केंद्रीय गृह […] The post गृह मंत्रालय की लद्दाख में 5 नये जिलों की घोषणा…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

Aug 26, 2024 - 17:30
 0  2
गृह मंत्रालय की लद्दाख में 5 नये जिलों की घोषणा…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

 Lagatar Desk
गृह मंत्रालय ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नये जिले बनाने की घोषणा की. इससे पहले लद्दाख में दो ही जिले थे. एक कारगिल और दूसरा लेह. नये जिलों के साथ जिलों की संख्या सात हो जायेगी. नये जिलों के नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. लिखा कि लद्दाख के लोगों को जमनी स्तर पर इसका लाभ मिलेगा.

मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था. लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. 31 अक्टूबर 2019 को लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना था. जान लें कि लद्दाख का कारगिल जिला मुस्लिम बहुल है।. यहां के लोग आजीविका के लिए सिंधु नदी और कृषि पर निर्भर हैं.लद्दाख के लेह में एक मात्र हवाई अड्डा है.

मणिपुर में जबरन वसूली के आरोप में 3 उग्रवादी गिरफ्तार : मणिपुर में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलेई यावोल कानबा लूप (KYKL) के तीन कार्यकर्ताओं को जबरन वसूली के आरोप में धर दबोचा. खबरों के अनुसार तीनों को शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के उचेकोन इलाके से पकड़ा गया है. इन उग्रवादियों की पहचान ओइनम मिलन सिंह, युमनाम रणबीर सिंह और खैदेम धनबीर मीतेई के रूप में की गयी है, पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल और एक चार पहिया वाहन जब्त किया है.

अब रूस में 9/11… यूक्रेन का ड्रोन रूस की बिल्डिंग से टकराया : यूक्रेन द्वारा एक ड्रोन के जरिए रूस की सबसे ऊंची बिल्डिंग वोल्गा स्काई पर हमला किये जाने की सूचना है. हमला रूस के सारातोव शहर में किया गया है हमला एक ड्रोन के जरिए किया गया, ड्रोनके टकराते ही इमारत में भीषण आग लग गया. खबरों के अनुलार रूस के सारातोव शहर में स्थित यह बिल्डिंग 38 मंजिली है. यह देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग है, जिसमें कई कंपनियों के कार्यालय मौजूद हैं.

वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यूक्रेन का ड्रोन तेजी से इमारत से टकरा जाता है, जिसके बाद आग की लपटें उठने लगती हैं. ड्रोन के टकराने के बाद बड़े पैमाने पर इमारत का मलबा भी नीचे गिरता हुआ दिखता है। इस हमले में रूस की इस इमारत के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है. क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बासुरगिन ने इस घटना की पुष्टि की है,

बांग्लादेश सरकार ने भारत में तैनात दो बांग्लादेशी राजनयिकों को वापस बुलाया :  शेख हसीना का तख्ता पलटने के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. खबर है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत में तैनात दो बांग्लादेशी राजनयिकों को ढाका वापस बुला लिया   है. सूत्रों के अनुसार आदेश 17 अगस्त को जारी किया गया था. इसके बाद राजनयिक वापस चले गये.  दोनों राजनयिकों को शेख हसीना सरकार के दौर में नियुक्ति मिली थी.

जानकारी के अनुसार शाबान महमूद और रंजना सेन प्रेस सचिव के तौर पर भारत में तैनात थे. शाबान महमूद  दिल्ली स्थित उच्चायोग में नियुक्त थे. रंजना सेन कोलकाता स्थित कौंसुलेट में तैनात थीं. रंजना सेन का कार्यकाल 2026 के अंत तक था. शाबान का कॉन्टैक्ट भी बाकी था.  बता दें कि इस माह की शुरुआत में भारत ने भी बांग्लादेश से अपने कुछ राजनयिकों को वापस बुला लिया था. कहा गया था कि सुरक्षा कारणों से उन्हें बुलाया गया है.

नांदेड़ से कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण का निधन : महाराष्ट्र के नांदेड़ से कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण(64) का सोमवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने हैदराबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली. खबरों के अनुसार वे डेढ़ साल से डायलिसिस पर थे. उनकी दोनों किडनी फेल हो गयी थीं. वसंत चव्हाण को 15 अगस्त को सांस लेने में परेशानी हुई, जिसके बाद उन्हें नांदेड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में डॉक्टर की सलाह से उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से हैदराबाद शिफ्ट किया गया था.

गुजरात के मोरबी में ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 17 लोग डूबे : गुजरात के मोरबी के धावना गांव में सोमवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरने की खबर है. ट्रॉली गिरने से 17 लोग डूब गये. NDRF और SDRF की टीम ने इनमें से 10 को बचा लिया. बाकी 7 लोगों की तलाश में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के अनुसार घटना सुबह लगभग 3.45 बजे हुई है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारी बारिश के कारण हलवीद तहसील के धवाना गांव के पास से बहने वाली कनकावती नदी में बाढ़ आ गयी. नदी का पानी सड़क तक पहुंच गया. उसी समय  वहां से गुजर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर नदी की धारा में बह गयी.

मध्य एशिया में बढ़ रहे तनाव का असर तेल बाजार पर : मध्य एशिया में बढ़ रहे तनाव का असर तेल बाजार पर पड़ने की खबर है. रविवार को इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी हमलों के बाद कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गयी है. आयात निर्यात करने वाले देशों में तेल सप्लाई बाधित होने का डर समा गया है. अमेरिका में ब्याज दरों की कटौती के फैसले ने भी तेल की डिमांड बढ़ा दी है. जानकारों के अनुसार दोनों फैक्टर कच्चे तेल की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं.

कतर में हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम की चर्चा का कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है.इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध की आशंका के बीच सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. ब्रेंट क्रूड तेल की कीमत 37 सेंट तक बढ़ गयी. यह 79.37 डॉलर प्रति बैरेल पर पहुंच गयी है. अमेरिकी क्रूड फ्यूचर भी 36 सेंट्स बढ़ गया है.

 

The post गृह मंत्रालय की लद्दाख में 5 नये जिलों की घोषणा…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow