ममता सरकार ने अधिसूचना जारी की, कहा, बंगाल में बुधवार को कोई बंद नहीं…
Kolkata : कोलकाता के आरजी कर अस्पाताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर पर जारी प्रदर्शन में छात्रों पर लाठी चार्ज, आंसू गैस, वाटर कैनन के इस्तेमाल से प बंगाल की राजनीति गरमा गयी है. भाजपा ने बुधवार, 28 अगस्त को पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में 12 घंटे के बंद की घोषणा की […] The post ममता सरकार ने अधिसूचना जारी की, कहा, बंगाल में बुधवार को कोई बंद नहीं… appeared first on lagatar.in.
Kolkata : कोलकाता के आरजी कर अस्पाताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर पर जारी प्रदर्शन में छात्रों पर लाठी चार्ज, आंसू गैस, वाटर कैनन के इस्तेमाल से प बंगाल की राजनीति गरमा गयी है. भाजपा ने बुधवार, 28 अगस्त को पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में 12 घंटे के बंद की घोषणा की है. इसके उलट भाजपा पर पलटवार करते हुए ममता सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा कि बंगाल में कल कोई बंद नहीं है. सभी कर्मचारी कार्यालय आयेंगे.
VIDEO | Kolkata ‘Nabanna Abhijan’ rally: Chief Advisor to West Bengal CM Mamata Banerjee, Alapan Bandyopadhyay, expresses sympathy towards protesting students. Commenting on BJP’s call for a 12-hour general strike in the state, Bandyopadhyay said the intention of the strike is to… pic.twitter.com/A6IeqAARPx
— Press Trust of India (@PTI_News) August 27, 2024
#WATCH | Union Minister and West Bengal BJP president Sukanta Majumdar, BJP workers and others stage protest over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case.
Visuals near outside Kolkata Police (Head Quarters) in Lal Bazar, Kolkata as Police and protestors come face to… pic.twitter.com/KJXdP9fT0t
— ANI (@ANI) August 27, 2024
पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को लोगों से 28 अगस्त को भाजपा की 12 घंटे की आम हड़ताल में भाग लेने से बचने का आग्रह किया. आश्वासन दिया कि बंद के बावजूद सामान्य स्थिति बनाये रखने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि परिवहन सेवाएं जारी रहेंगी और दुकानें और व्यवसाय खुले रहने की उम्मीद है. उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों से भी काम पर आने का आग्रह किया.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया
भाजपा ने आरोप लगाया है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया. पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की. कोलकाता पुलिस सफाई देते हुए एक बयान जारी किया है. उसमें कहा है कि चार छात्र बैरिकेड तोड़ रहे थे, जिसके चलते कार्रवाई हुई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आये हैं. छात्रों ने पूर्व में नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन का ऐलान किया था. इस क्रम में छात्रों ने रैली निकाली थी, जिस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े. कहा कि हम आज की घटना के विरोध में कल 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान कर रहे हैं. सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हड़ताल रहेगी. इसके साथ ही वे धरने पर बैठ गये.
The post ममता सरकार ने अधिसूचना जारी की, कहा, बंगाल में बुधवार को कोई बंद नहीं… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?