कर्नाटक : यौन शोषण के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कहा, वह 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे…
Bengaluru : विदेश जाने के ठीक एक महीने बाद कर्नाटक के हासन से सांसद जनता दल (सेक्युलर) प्रज्वल रेवन्ना ने कहा है कि वह 31 मई को विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश होंगे, जो उनपर लगे कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहा है. कन्नड़ टीवी चैनल एशियानेट सुवर्ण […]
Bengaluru : विदेश जाने के ठीक एक महीने बाद कर्नाटक के हासन से सांसद जनता दल (सेक्युलर) प्रज्वल रेवन्ना ने कहा है कि वह 31 मई को विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश होंगे, जो उनपर लगे कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहा है. कन्नड़ टीवी चैनल एशियानेट सुवर्ण न्यूज पर प्रसारित वीडियो बयान में प्रज्वल रेवन्ना ने कहा,मैं व्यक्तिगत रूप से शुक्रवार, 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करूंगा और इनपर (आरोपों पर) जवाब दूंगा. मुझे न्यायालय पर भरोसा है और विश्वास है कि मैं न्यायालय के माध्यम से झूठे मामलों में पाक-साफ साबित होउंगा. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Hassan MP Prajwal Revanna, who is facing charges of sexually abusing women, released a video today in which he said that he will appear before the SIT on May 31 and will fully cooperate in the investigation.
Prajwal , the grandson of former prime minister HD Deve… pic.twitter.com/Cy36KdDGOx
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024
राजग के उम्मीदवार प्रज्वल पर कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगे हैं
प्रज्वल की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) या उनके परिवार की ओर से तत्काल इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गयी है. उन्होंने कहा, भगवान, जनता और परिवार का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे. मैं निश्चित रूप से शुक्रवार 31 मई को एसआईटी के सामने उपस्थित होऊंगा. आने के बाद मैं यह सब खत्म करने की कोशिश करूंगा. मुझ पर विश्वास रखें. जद (एस) के प्रमुख तथा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल (33) पर कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगे हैं.
हासन लोकसभा सीट पर मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल कथित तौर पर जर्मनी चले गये थे और अब भी फरार हैं. एसआईटी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से इंटरपोल से प्रज्वल के ठिकाने के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसको लेकर इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी कर चुका है. सांसदों/विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिए गठित एक विशेष अदालत ने एसआईटी के आवेदन दायर करने के बाद 18 मई को प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने केंद्र सरकार से प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का आग्रह किया है.
What's Your Reaction?