छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया

 Bijapur : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िया गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है.  […]

May 11, 2024 - 05:30
 0  8
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया

 Bijapur : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िया गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है.    नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मारे गये पांच नक्सलियों के शव बरामद  

उन्होंने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. दल जब पीड़िया गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस घटना में मारे गये पांच नक्सलियों के शव बरामद कर लिये हैं. नक्सलियों की पहचान की जा रही है.

दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों से फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया

खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों को इस इलाके में नक्सलियों के होने जानकारी मिली थी. सूचना थी कि हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत कई बड़े नक्सली पीडिया के जंगलों में जमा हुए हैं. सूचना मिलने के बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों से फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. पीडिया के जंगलों में मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गये. बताया गया है कि मारे गये नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है.उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खोजी अभियान जारी है. राज्य के कांकेर जिले में 16 अप्रैल को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये थे.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow