केजरीवाल को मिली जमानत सच्चाई की जीत : कृष्णमुरारी II समेत गिरिडीह की 4 खबरें
Giridih : तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी. जमानत की सूचना मिलते ही गिरिडीह में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी छा गई. आप के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. आम आदमी पार्टी […]
Giridih : तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी. जमानत की सूचना मिलते ही गिरिडीह में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी छा गई. आप के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल को मिली जमानत सच्चाई की जीत है. जेल से बाहर नहीं आने देने के सारे प्रयासों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी. संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद. मौके पर राजीव रंजन, सुभाष कुमार शर्मा, रोजन अंसारी, फिरदौस आजम, मुर्शीद मिर्जा, कासिम अंसारी, सोहराब रैन आदि मौजूद थे.
भाजपा के झठ व फरेब के खिलाफ करें वोट : विनोद सिंह
Bengabad (Giridih) : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के प्रत्याशी विनोद सिंह ने शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने दर्जनों गांवों का दौरा किया और लोगों के बीच अपनी बात रखी. विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत गर्मजोशी के साथ किया. चपुआडीह पंचायत के मुंडेरी मोड़ पर पंचायत के मुखिया मोहम्मद शमीम के नेतृत्व में सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. विनोद सिंह ने जनता से भाजपा के झूठ व फरेब के खिलाफ समर्थन मांगा. लोगों से कोडरमा लोकसभा क्षेत्र और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, झामुमो नेता महालाल सोरेन, मोहम्मद फखरुद्दीन, शाहनवाज अंसारी, माले नेता राजेश यादव, राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल आदि शामिल थे.
गांडेय में परशुराम जयंती पर निकाली गई भव्य भायात्रा
Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड की दासडीह पंचायत के जोराआम गांव स्थित आम बगीचा में शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई. मौके पर परशुराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया गया. इस अवसर पर जोराराम मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा भंयहरण मंडा, अन्नपूर्णा मंडा, दुर्गा मंडा, पुराना बाजार होते हुए मोहदा मोड़ तक गई. मुख्य यजमान के रुप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक अपनी पत्नी वीणा देवी के साथ माथे पर पूजन साम्रगी लिए आगे बढ़ रहे थे. उनके साथ प्रमुख राजकुमार पाठक, पवन पांडेय सहित सैकड़ों महिला-पुरुष भगवा वस्त्र पहने जय श्रीराम, जय परशुराम का नारा लगाते हुए चल रहे थे. मोहदा मोड़ से शोभायात्रा वापस जोराआम गांव पहुंची, जहा पुरोहित पूर्णानंद तिवारी ने मंदिर व सत्संग गृह निर्माण का भूमि पूजन कराया. कार्यक्रम में गिरिडीह के उप प्रमुख सौरभ तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत राय, सज्जन तिवारी, नवल तिवारी, शंकर प्रसाद राय, शशि पाठक, पंकज सिंह, पुरषोत्तम चौधरी, मिठू पाठक, शैलेश राय, प्रदीप राय मौजूद थे.
ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रहे कुछ राजनीतिक दल
Jamua (Giridih) : झारखंड धाम में शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती श्रद्धा के वाथ मनाई गई. समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण व भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. श्री रामकृष्ण ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष संतशरण गुप्ता व प्रवक्ता बजरंगलाल राणा ने कहा कि जातीयता चरम पर पहुंच गई है. लोग सनातन को तोड़ने के लिए ब्राह्मणों को टारगेट कर रहे हैं. ब्राह्मण दयालु व परोपकारी होते हैं. कुछ राजनीतिक दल ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रहे हैं.. समारोह में नरेश पंडा, नन्दकिशोर पंडा, किसुन पंडा, जनार्दन पंडा, शंकर पंडा, प्रकाश पंडा, प्रवीण पंडा, संजय पंडा, दिलीप पाण्डेय, विक्की पंडा, अंकित पंडा सहित कई लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : एसपी ने कसमार के संवेदनशील बूथों का लिया जायजा समेत 2 खबरें
What's Your Reaction?