CSIR-NML : देश के विकास के लिए ज्ञान सृजन एवं उद्यम के लिए विचारों को बढ़ावा देना जरूरी : डॉ देबाशीष भट्टाचार्जी
Jamshedpur (Anand Mishra) : सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) में शुक्रवार को 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण की सफलता याद एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को चिह्नित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस-2024 समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील टेक्नोलॉजी एवं आर एंड […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) में शुक्रवार को 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण की सफलता याद एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को चिह्नित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस-2024 समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील टेक्नोलॉजी एवं आर एंड डी के उपाध्यक्ष डॉ देबाशीष भट्टाचार्जी उपस्थित थे. उन्होंने “स्कूलों से स्टार्टअप तथा नवप्रवर्तन के लिए युवाओं के मन को प्रज्वलित करना” विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने सतत विकास पर नवाचार-संचालित रणनीति की भूमिका पर बात की.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : राजमहल से ताला मरांडी ने किया नामांकन, बाबूलाल बोले- भाजपा को आदिवासियों की चिंता
इसके अलावा डॉ देबाशीष भट्टाचार्जी ने अतीत के कुछ महान बिजनेस मॉडल, टिकाऊ उद्यमों, विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से अगली पीढ़ी के नवाचारों और आइडिया-इनोवेशन-एंटरप्राइज के उद्यमशीलता दृष्टिकोण के पर चर्चा की. उन्होंने ज्ञान सृजन, उद्यम के लिए विचारों को बढ़ावा देने और किसी भी देश के समग्र विकास में उनकी सर्वोपरि भूमिका पर प्रकाश डाला. समारोह में सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी ने स्वागत भाषण किया. इस क्रम में डॉ चौधरी ने देश के विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के महत्व को दोहराया.
इसे भी पढ़ें : सागवान पेड़ काटने के मामले में आईपीएस अंशुमन कुमार की भूमिका की होगी जांच, डीजीपी ने दिया आदेश
सीएसआईआर-एनएमएल के आरपीबीडी प्रभाग के मुख्य वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ एसके पाल ने अपनी प्रस्तुति में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सीएसआईआर-एनएमएल की तकनीकी प्रगति और देश के विकास में इसके महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की. इससे पूर्व समारोह के आरंभ में मुख्य अतिथि ने सीएसआईआर-एनएमएल की वार्षिक रिपोर्ट (वित्त वर्ष 2023-24) का विमोचन किया. समारोह में आईएसडब्ल्यूपी के एमडी अभिजीत मनोती समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सीएसआईआर-एनएमएल के प्रशासनिक अधिकारी आदित्य मैनक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा
What's Your Reaction?