बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामला और छात्रों पर लाठी चार्ज को लेकर AISA का बिहार बंद आज
Patna : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के कथित प्रश्नपत्र लीक मामला और कल रविवार को छात्रों पर लाठी चार्ज को लेकर पटना में बवाल मचा हुआ है. खबर है कि AISA ने बीपीएससी के री-एग्जाम को लेकर आज 30 दिसंबर को बिहार बंद और चक्का जाम की घोषणा की है. किया है. सीपीआई ने […]
Patna : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के कथित प्रश्नपत्र लीक मामला और कल रविवार को छात्रों पर लाठी चार्ज को लेकर पटना में बवाल मचा हुआ है. खबर है कि AISA ने बीपीएससी के री-एग्जाम को लेकर आज 30 दिसंबर को बिहार बंद और चक्का जाम की घोषणा की है. किया है. सीपीआई ने इसका समर्थन किया है. छात्रों पर पुलिस के बल प्रयोग को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हल्ला बोल दिया है.
“It is very painful…” Tejashwi Yadav condemns lathi charge on protesting BPSC aspirants
Read @ANI Story https://t.co/ohUycpizww #RJD #BPSCStudentsProtest #BiharPolice pic.twitter.com/zgG9mlMPrm
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2024
तेजस्वी का प्रशांत किशोर पर आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप
. छात्रों के आंदोलन में प्रशांत किशोर की इंट्री ने बिहार का तापमान बढ़ा दिया है. पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर आंदोलन को भटकाने और हाईजैक करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भी हमला बोला है. फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बीपीएससी के मुद्दे पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. आरोप लगाया कि सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खेल रही है. मांग की कि पूरी परीक्षा रद्द की जानी चाहिए. सरकार और बीपीएससी दबाव में है. मैं बीपीएससी अभ्यर्थियों को नैतिक समर्थन दे रहा हूं.
छात्रों की पिटाई नीतीश कुमार के इशारे पर हुई है
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि छात्रों की पिटाई नीतीश कुमार के इशारे पर हुई है.प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि कुछ लोग इस आंदोलन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी को सरकार और भाजपा की बी टीम करार देते हुए कहा कि आंदोलन को बिगाड़ने के लिए उसे आगे खड़ा किया गया. जो लोग कह रहे थे कि हम सबसे आगे खड़े रहेंगे वह छात्रों की पिटाई के समय सबसे पहला भाग खड़े हुए. बता दें कि छात्रों ने भी हंगामा होने से पहले प्रशांत किशोर के वहां से चले जाने पर रोष प्रकट किया है.
खबर है कि पुलिस ने प्रशांत किशोर, उनकी पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती, शिक्षक रामान्शु मिश्रा और 600-700 अज्ञात लोगों सहित 21 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है.
What's Your Reaction?