राहुल गांधी को आतंकी कहा, धमकी दी, रवनीत सिंह बिट्टू समेत चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत
NewDelhi : राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले चार भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिन नेताओं के खिलाफ शिकायत दी गयी है उनमें रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी शामिल हैं. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने बुधवार सुबह दिल्ली के […] The post राहुल गांधी को आतंकी कहा, धमकी दी, रवनीत सिंह बिट्टू समेत चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले चार भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिन नेताओं के खिलाफ शिकायत दी गयी है उनमें रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी शामिल हैं. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने बुधवार सुबह दिल्ली के तुगलक रोड थाने में यह शिकायत दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने दिल्ली में पिछले सप्ताह राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है.
राहुल गांधी जी को जिन लोगों ने धमकी दी है, उनमें से 4 लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है। उनमें से एक दिल्ली BJP के पूर्व विधायक हैं, दूसरे शिवसेना-शिंदे से महाराष्ट्र के विधायक हैं, तीसरे केंद्र सरकार में मंत्री हैं और एक यूपी से मंत्री हैं।
इन चारों के खिलाफ FIR होना चाहिए।
— Congress (@INCIndia) September 18, 2024
AICC Treasurer Shri @ajaymaken files a police complaint against BJP leaders Tarvinder Singh Marwah, Raghuraj Singh, Ravneet Bittu (Minister of State for Railways) and Shiv Sena-Shinde MLA Sanjay Gaikwad for violent statements against LoP Shri @RahulGandhi.
Read the full… pic.twitter.com/i6Pn5Kt8cH
— Congress (@INCIndia) September 18, 2024
अगर जंग लाजमी है तो जंग ही सही..
प्रधानमंत्री मोदी की शह पर भाजपा नेताओं द्वारा जननायक राहुल गांधी को दी गयी जान से मारने के खिलाफ युवा कांग्रेस का संसद के करीब हल्ला बोल!! pic.twitter.com/TRXIZpLN20
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 18, 2024
भारत के अंदर राजनीति इससे नीचे नहीं गिर सकती
माकन के मुताबिक, भाजपा नेता ने कहा था कि राहुल गांधी संभल जाओ नहीं तो आपका भी वही हाल हुआ होगा जो आपकी दादी का हुआ था. तुगलक रोड पुलिस थाने के बाहर मौजूद अजय माकन ने मीडिया से कहा, हम सभी जानते हैं कि इंदिरा गांधी जी ने अपनी सीने पर 34 गोलियां खाई थीं और शहीद हुई थीं. राजीव गांधी ने शांति वार्ता शुरू की थी, इस वजह से उनके शरीर के चिथड़े उड़ा दिये गये. राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए शहादत दी और आज राहुल गांधी जी को यह कहा जाता है कि आप संभल जाओ वरना आपका भी वही हाल होगा. माकन का कहना था कि भारत के अंदर राजनीति इससे नीचे नहीं गिर सकती.
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बयान की निंदा नहीं की
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने न तो इस बयान की निंदा की, न ही इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की. उन्होंने कहा, इसके बाद भाजपा के सहयोगी दल के नेता ने कहा कि जो राहुल गांधी की जुबान काटेगा उसको 11 लाख रुपये मिलेंगे. आपको जिसकी बात अच्छी न लगे, राहुल गांधी की आवाज पसंद नहीं क्योंकि वह वह देश हित की बात करते हैं, गरीबों की, मजदूरों की बात करते हैं. इसीलिए आप उनकी जुबान काटने की धमकी दे रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी भाजपा की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. हमारे नेता राहुल गांधी पिछड़ों के, दलितों के, गरीबों के हितों की आवाज को उठाते रहेंगे.
राहुल गांधी जो बातें बोल रहे हैं, वह भाजपा को पसंद नहीं
अजय माकन ने कहा कि भारत सरकार के एक मंत्री (रवनीत सिंह बिट्टू ) ने राहुल गांधी को इसलिए आतंकवादी कह दिया क्योंकि राहुल गांधी जो बातें बोल रहे हैं, वह उनको पसंद नहीं. इसलिए आज हमने पुलिस में शिकायत दी है, ताकि इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये. यह सीधे-सीधे जान मारने की धमकी है. कांग्रेस ने चार लोगों के खिलाफ यह शिकायत दी है जिनमें केंद्रीय मंत्री के अलावा दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक, महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री का नाम है.
रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर वीडियो में लोग दिल्ली में बैरिकेड्स पर खड़े होकर नारे लगाते दिख रहे हैं. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा, हम राहुल गांधी के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. हम भारतीय जनता पार्टी से डरने वाले नहीं हैं.दिल्ली के अलावा जयपुर सहित कई राज्यों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
The post राहुल गांधी को आतंकी कहा, धमकी दी, रवनीत सिंह बिट्टू समेत चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?