केरल के पलक्कड़ में आरएसएस की बैठक शुरू, जेपी नड्डा सहित 32 संगठनों के नेता शामिल

बैठक में राष्ट्रीय हित के विभिन्न मुद्दों के मौजूदा परिदृश्य, हाल की महत्वपूर्ण घटनाओं और सामाजिक परिवर्तन के अन्य आयामों तथा योजनाओं पर चर्चा की गयी.  Palakkad :  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत और छह संयुक्त महासचिवों की मौजूदगी में इसकी तीन-दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक’ शनिवार को यहां शुरू हुई. आरएसएस […] The post केरल के पलक्कड़ में आरएसएस की बैठक शुरू, जेपी नड्डा सहित 32 संगठनों के नेता शामिल appeared first on lagatar.in.

Sep 1, 2024 - 05:30
 0  3
केरल के पलक्कड़ में आरएसएस की बैठक शुरू, जेपी नड्डा सहित 32 संगठनों के नेता शामिल

बैठक में राष्ट्रीय हित के विभिन्न मुद्दों के मौजूदा परिदृश्य, हाल की महत्वपूर्ण घटनाओं और सामाजिक परिवर्तन के अन्य आयामों तथा योजनाओं पर चर्चा की गयी.

 Palakkad :  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत और छह संयुक्त महासचिवों की मौजूदगी में इसकी तीन-दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक’ शनिवार को यहां शुरू हुई. आरएसएस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में संघ से प्रेरित 32 संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हो रहे हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा, इसके महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख आलोक कुमार और भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या शामिल हैं.

वायनाड  भूस्खलन में  स्वयंसेवकों द्वारा किये गये सेवा कार्यों की जानकारी दी गयी

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर की समन्वय बैठक के पहले दिन, संघ से प्रेरित इन 32 संगठनों के नेताओं और उनके लगभग 300 कार्यकर्ताओं को वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन और स्वयंसेवकों द्वारा किये गये राहत और सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी. इन कार्यकर्ताओं में महिलाएं भी शामिल हैं. विभिन्न संगठनों के संगठन सचिवों ने अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी और अनुभव साझा किये. बयान में कहा गया है, इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय हित के विभिन्न मुद्दों के मौजूदा परिदृश्य, हाल की महत्वपूर्ण घटनाओं और सामाजिक परिवर्तन के अन्य आयामों तथा योजनाओं पर चर्चा की गयी.

बैठक 31 अगस्त से दो सितंबर तक चलेगी

संगठनों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग और समन्वय को और बढ़ाने के लिए आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की. आरएसएस ने शुक्रवार को कहा था कि बैठक में राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों और 2025 में उसकी स्थापना के शताब्दी वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शुरू की जाने वाली पहलों पर चर्चा होगी. बैठक 31 अगस्त से दो सितंबर तक चलेगी. आरएसएस ने शुक्रवार को कहा था कि चूंकि संगठन 2025 में विजयादशमी पर अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है, इसलिए वह सामाजिक सुधार और राष्ट्र निर्माण के लिए पांच पहल शुरू करेगा.

 

The post केरल के पलक्कड़ में आरएसएस की बैठक शुरू, जेपी नड्डा सहित 32 संगठनों के नेता शामिल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow