बिहार : श्राद्ध कर्म के लिए गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार युवक डूबे

Gopalganj : बिहार स्थित गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ. खबर है कि श्राद्ध कर्म के मौके पर गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार युवक नदी में डूब गये. गंडक की तेज धार की वजह से सभी लापता हो गये. इस खबर के फैलते […] The post बिहार : श्राद्ध कर्म के लिए गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार युवक डूबे appeared first on lagatar.in.

Aug 26, 2024 - 17:30
 0  3
बिहार :  श्राद्ध कर्म के लिए गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार युवक डूबे

Gopalganj : बिहार स्थित गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ. खबर है कि श्राद्ध कर्म के मौके पर गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार युवक नदी में डूब गये. गंडक की तेज धार की वजह से सभी लापता हो गये. इस खबर के फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों ने लापता लोगों की तलाश शुरू की, लेकिन किसी का कोई पता नहीं चला. प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. टीम ने लापता लोगों की नदी में तलाश शुरू की है.

सभी लोग गंडक नदी के घाट पर मुंडन कराने पहुंचे थे

पुलिस के अनुसार यादोपुर के मटियारी गांव के निवासी नवलेश कुमार सिंह की माता का निधन हो गया था. सोमवार को उनका दशगात्र था. परिवार के सभी लोग गंडक नदी के घाट पर मुंडन कराने पहुंचे थे. मुंडन के बाद सभी गंडक नदी में स्नान करने के लिए उतरे. बताया जा रहा है कि स्नान करने के क्रम में  सुजीत कुमार डूबने लगा. उसे बचाने परिवार के अन्य युवक तेज धार में उतरे, लेकिन वो भी डूब गये.

इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया  

लापता लोगों में सुजीत कुमार (18), सुमित कुमार (14), निखिल कुमार (19) और संजीव कुमार शामिल  हैं. गोपालगंज (सदर) एसडीएम प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि लापता चारों युवकों की तलाश में रेस्क्यू टीम को लगाया गया है. एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है., इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

बैकुंठपुर के मुंजा गांव के समीप घाट पर भारी संख्या में लोग जमा हो गये. पुलिस और जिला प्रशासन के लोग भी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं. जान लें कि बारिश के कारण बिहार की सभी नदियां अभी उफान पर हैं.

The post बिहार : श्राद्ध कर्म के लिए गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार युवक डूबे appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow