दिल्ली कूच पर अड़े किसानों पर पानी की बौछार, दागे आंसू गैस के गोले, कई किसान घायल

LagatarDesk :   बीते कई महीनों से शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली कूच पर अडे हैं. आज भी किसानों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश की. लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें घग्गर नदी पर बने पुल पर ही रोक दिया. लेकिन किसान दिल्ली कूच पर अड़े रहे. किसानों ने पुलिस से अपील […]

Dec 15, 2024 - 05:30
 0  1
दिल्ली कूच पर अड़े किसानों पर पानी की बौछार, दागे आंसू गैस के गोले, कई किसान घायल

LagatarDesk :   बीते कई महीनों से शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली कूच पर अडे हैं. आज भी किसानों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश की. लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें घग्गर नदी पर बने पुल पर ही रोक दिया. लेकिन किसान दिल्ली कूच पर अड़े रहे. किसानों ने पुलिस से अपील की कि उनको आगे बढ़ने दिया जाये. राष्ट्रीय राजधानी में जाकर विरोध करना हमारा अधिकार है, हमारी आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए. लेकिन पुलिस ने उनको आगे बढ़ने नहीं दिया. इसको लेकर  पुलिस और किसानों के बीच काफी तू-तू मैं-मैं भी हुई. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किसानों पर पानी की बौछार की. इतना ही नहीं उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस कार्रवाई में कई किसानों के घायल होने की सूचना है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

शांतिपूर्वक बैठें और नियमों का पालन करें : अंबाला एसपी 

 

किसानों ने पुलिस से अपील की कि उनको आगे बढ़ने दिया जाये. राष्ट्रीय राजधानी में जाकर विरोध करना हमारा अधिकार है, हमारी आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए. तो अंबाला एसपी ने कहा कि अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं, तो आपको उचित अनुमति लेनी चाहिए और अनुमति मिलने के बाद हम आपको जाने देंगे. कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया जो 18 दिसंबर को होगी. उन्होंने किसानों से शांतिपूर्वक बैठने और नियमों का पालन करने की अपील की.

ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, जैसे कि यह पाकिस्तान की सीमा है :  बजरंग पुनिया

कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि एक तरफ सरकार कह रही है कि हम किसानों को नहीं रोक रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वे किसानों पर पानी की बौछार कर रहे हैं. इतना ही नहीं किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और अन्य चीजों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. बजरंग पुनिया ने कहा कि किसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, जैसे कि यह पाकिस्तान की सीमा है. जब नेता विरोध करने के लिए दिल्ली जाते हैं, तो क्या वे अनुमति लेते हैं?. किसानों को केवल अपनी फसलों के लिए एमएसपी चाहिए. हम हमेशा किसानों का समर्थन करेंगे. सरकार को अपने वादे पूरे करने चाहिए.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow