भाजपा नेता विनोद तावड़े ने राहुल, खड़गे और सुप्रिया श्रीनेत को 100 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा
Mumbai : वोट फॉर कैश मामले में फंसे भाजपा नेता व राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े द्वारा राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रिया श्रीनेत को लीगल नोटिस (मानहानि को लेकर) भेजे जाने की खबर है. विनोद तावड़े ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं ने गलत बयानबाजी कर मुझे और मेरी पार्टी भाजपा को बदनाम करने […]
Mumbai : वोट फॉर कैश मामले में फंसे भाजपा नेता व राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े द्वारा राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रिया श्रीनेत को लीगल नोटिस (मानहानि को लेकर) भेजे जाने की खबर है. विनोद तावड़े ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं ने गलत बयानबाजी कर मुझे और मेरी पार्टी भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की. मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गयी. इससे मैं काफी आहत हुआ हूं.
विनोद तावड़े ने कहा कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहे. तावड़े के अनुसार माफी नहीं मांगने की स्थिति में कोर्ट में मानहानि का मुकदमा चलाया जायेगा. मानहानि का नोटिस 100 करोड़ रुपए का है.
कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना!
नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान… pic.twitter.com/ZO75yKSx8m
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) November 22, 2024
19 नवंबर को विरार में एक होटल में विनोद तावड़े पर लगा था 5 करोड़ बांटने का आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पूर्व 19 नवंबर को नालासोपारा विधानसभा के विरार में एक होटल में विनोद तावड़े बैठे थे. इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के स्थानीय विधायक क्षितिज ठाकुर वहां पहुंचे. ठाकुर और उनके समर्थकों ने विनोद तावड़े पर वोटरों को 5 करोड़ रुपये बांटने के आरोप लगाया. बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने होटल में जमकर हंगामा मचाया था.
मुझ पर आज तक किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है
इसका वीडियो सामने आने के बाद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़के व प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तावड़े पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप लगाया था. विनोद तावड़े ने कहा, मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता हूं और पिछले 40 साल की राजनीति में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. मुझ पर आज तक किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. मैंने पूरी जिंदगी सादगी से राजनीति की है. उस दिन की जिस घटना को लेकर मुझ पर आरोप लगाये गये हैं, वो गलत हैं.
What's Your Reaction?