कर्नाटक: सिद्धरमैया की उच्च न्यायालय में याचिका, राज्यपाल का आदेश रद्द करने की गुहार
Bengaluru : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले में उनके खिलाफ मुकदमे को मंजूरी देने से संबंधित राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश को चुनौती दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंजूरी आदेश बिना सोचे-समझे, वैधानिक आदेशों का उल्लंघन कर किया गया है. […] The post कर्नाटक: सिद्धरमैया की उच्च न्यायालय में याचिका, राज्यपाल का आदेश रद्द करने की गुहार appeared first on lagatar.in.
Bengaluru : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले में उनके खिलाफ मुकदमे को मंजूरी देने से संबंधित राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश को चुनौती दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंजूरी आदेश बिना सोचे-समझे, वैधानिक आदेशों का उल्लंघन कर किया गया है.
Karnataka CM Siddaramaiah moves Karnataka High Court challenging the order issued by Governor Thaawarchand Gehlot to prosecute the CM in alleged MUDA scam
(file photo) pic.twitter.com/ZsaZWjHKA0
— ANI (@ANI) August 19, 2024
मंत्रिपरिषद की सलाह दरकिनार कर मुकदमे को मंजूरी दी
सिद्धरमैया ने कहा, यह मंत्रिपरिषद की सलाह समेत भारत के संविधान के अनुच्छेद 163 के तहत बाध्यकारी संवैधानिक सिद्धांतों के विपरीत जारी किया गया है. सिद्धरमैया ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17ए और भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत, पूर्वानुमोदन व मंजूरी देने संबंधी 16 अगस्त के आदेश को चुनौती दी है.
राज्यपाल का निर्णय कानूनी रूप से त्रुटिपूर्ण है
उन्होंने कहा, राज्यपाल का निर्णय कानूनी रूप से अस्थिर, प्रक्रियात्मक रूप से त्रुटिपूर्ण है, और इसलिए याचिकाकर्ता ने अन्य राहतों के साथ-साथ 16 अगस्त 2024 के विवादित आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए यह रिट याचिका दायर की है.
आरोप है कि सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती को मैसूरु में प्रतिपूरक भूखंड आवंटित किया गया था, जिसका संपत्ति मूल्य उनकी उस भूमि की तुलना में अधिक था, जिसे एमयूडीए ने अधिगृहीत’ किया था. इस मामले में सिद्धरमैया की भूमिका की जांच के लिए कुछ दिन पहले राज्यपाल ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दी थी.
The post कर्नाटक: सिद्धरमैया की उच्च न्यायालय में याचिका, राज्यपाल का आदेश रद्द करने की गुहार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?