अरबपतियों पर ट्रंप का टैरिफ अटैक, घटी संपत्ति, मस्क को सबसे ज्यादा नुकसान, अंबानी 16वें नंबर पर
LagatarDesk : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों को भी हिलाकर रख दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, टॉप 20 अरबपतियों की संपत्ति में भारी गिरावट आयी है. यह 13 वर्षों के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी एक-दिन की गिरावट है और कोविड-19 महामारी के बाद की सबसे […]

LagatarDesk : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों को भी हिलाकर रख दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, टॉप 20 अरबपतियों की संपत्ति में भारी गिरावट आयी है.
यह 13 वर्षों के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी एक-दिन की गिरावट है और कोविड-19 महामारी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. एक ही दिन में अमीरों की दौलत में अरबों का अंतर आ गया है. आंकड़ों के अनुसार, अरबपतियों को औसतन 3.3 फीसदी का नुकसान हुआ है.
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक से खासकर एलन मस्क को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है, जो ट्रंप के करीबी मित्र भी माने जाते हैं. मस्क के बाद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, लैरी एलिसन, माइकल सॉल डेल, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को नुकसान झेलना पड़ा है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, एलन मस्क की संपत्ति एक दिन में 19.9 बिलियन डॉलर घटकर 302 बिलियन डॉलर हो गयी है. वहीं जनवरी से अब तक एलन मस्क की दौलत 130 बिलियन डॉलर घटी है. हालांकि फिर भी वे रईसों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं.
इसी तरह अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की दौलत एक दिन में 7.59 बिलियन डॉलर कम होकर 193 बिलियन डॉलर पर आ गया है, क्योंकि अमेजन के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट आयी है. 2025 से अब तक उनकी संपत्ति 45.2 बिलियन डॉलर घटी है. वे दूसरे सबसे रईस इंसान हैं.
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 10.1 बिलियन डॉलर के नुकसान के बाद 179 बिलियन डॉलर पर पहुंच गयी. इस कारण मेटा के शेयरों में 28 फीसदी की आयी गिरावट है. चार महीने में उनको 28.1 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. रईसों की लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर हैं.
फ्रांसीसी व्यवसायी और निवेशक बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत 5.23 बिलियन डॉलर कम होकर 158 बिलियन डॉलर रह गयी है. इस साल उनको 18.6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति 6.45 बिलियन डॉलर घटकर 155 बिलियन डॉलर पर आ गयी है. चार महीने में उनको 3.8 बिलियन डॉलर की चपत लगी है. रईसों की लिस्ट में बर्नार्ड अरनॉल्ट चौथे और बिल गेट्स पांचवें नंबर पर हैं.
एशिया के सबसे रईस इंसान और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें तो वो रईसों की लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं. एक दिन में उनकी दौलत 2.98 बिलियन डॉलर घटकर 86.8 बिलियन डॉलर पर आ गयी है. चार महीने में अंबानी को 3.77 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
What's Your Reaction?






