बारिश-कोहरे ने उत्तर भारत में बढ़ायी ठिठुरन, बर्फबारी से पर्यटकों की परेशानी बढ़ी, एडवाइजरी जारी
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला दिल्ली में बारिश का नया रिकॉर्ड 15 साल बाद दिसंबर महीने में हुई इतनी बारिश बारिश से तापमान में आयी गिरावट उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी जारी पर्यटकों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, बारिश और बर्फबारी ने […]
- पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
- देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला
- दिल्ली में बारिश का नया रिकॉर्ड
- 15 साल बाद दिसंबर महीने में हुई इतनी बारिश
- बारिश से तापमान में आयी गिरावट
- उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी जारी
- पर्यटकों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी
- उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी, अलर्ट जारी
LagatarDesk : उत्तर भारत में शीतलहर कहर बरपा रहा है. एक तरफ मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश ने दस्तक दे दी है. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जो दोनों जगहों पर जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का यह नजारा पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रहा है. लेकिन भारी बर्फबारी ने पर्यटकों की परेशानी बढ़ा दी है. मनाली में बर्फबारी के कारण सैकड़ों वाहन फंस गये हैं. जबकि उत्तराखंड ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जम्मू कश्मीर के डोडा में भी भारी बर्फबारी हो रही है. इसको देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा सलाह जारी की है. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों को पुलिस ने मदद की.
#WATCH डोडा, जम्मू-कश्मीर: गंडोह भलेसा में ताजा बर्फबारी हुई, डोडा प्रशासन ने स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा सलाह जारी की है। pic.twitter.com/uVHvttCGaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2024
दिल्ली में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश का सिलसिला जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार दिसंबर महीने में 15 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है. 27 दिसंबर की रात 2:30 बजे से बारिश हो रही है. इससे यहां के तापमान में गिरावट आयी है. यहां दिन का तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. जो दिसंबर में पिछले पांच सालों में सबसे कम अधिकतम तापमान है.
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: तापमान में गिरावट के कारण शहर में शीतलहर जारी है। pic.twitter.com/Zn6aMjB2XV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2024
मथुरा के कई हिस्सों में हुई बारिश, उत्तराखंड में बर्फबारी व शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मुंबई में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण शहर में धुंध की परत छाई हुई है. उत्तर प्रदेश में भी तापमान में गिरावट के कारण शीतलहर और कोहरा है. मथुरा शहर के कई हिस्सों में बारिश भी हुई. असम में भी घने कोहरे की चादर छाई हुई है. IMD ने न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान जताया है. साथ ही हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और शीत लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
28 दिसंबर के लिए मौसम विभाग के द्वारा उत्तराखंड के कुछ जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और शीत लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है: उत्तराखंड पुलिस pic.twitter.com/MJ1Ja9SEJ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
इन राज्यों में आज भी जारी रहेगी बारिश
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी भी हो सकती है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी का अनुमान है. दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और रायलसीमा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
What's Your Reaction?