मेरठ में तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा, 10 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर
मलबे के नीचे दबे 15 लोग एक ही परिवार के Meerut : उत्तर प्रदेश के मेरठ के जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. एएनआई के अनुसार, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे. वहीं पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया […] The post मेरठ में तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा, 10 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर appeared first on lagatar.in.
मलबे के नीचे दबे 15 लोग एक ही परिवार के
Meerut : उत्तर प्रदेश के मेरठ के जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. एएनआई के अनुसार, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे. वहीं पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. करीब 16 घंटे तक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि हादसे के वक्त घर में करीब 15 लोग मौजूद थे. तीन लोगों को हादसे के तुरंत बाद निकाल लिया गया था. इसके बाद करीब 12 लोग मलबे के नीचे दबे रह गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव अभियान शुरू किया. सभी को बाहर निकाल लिया गया. इनमें से 10 लोगों की मौत हो गयी. अब फंसे हुए जानवरों को बचाने के प्रयास जारी हैं.
Meerut, UP: Rescue operations concluded after 16 hours. Of the 15 people recovered from the debris, 10 have died. Efforts are now underway to rescue the trapped animals pic.twitter.com/NtU4IkOeE4
— IANS (@ians_india) September 15, 2024
Meerut, Uttar Pradesh: A three-storey house collapsed in Lohia Nagar's Zakir Colony. Seven bodies have been recovered from the rubble so far. Meanwhile, three remain trapped. Rescue operations have been ongoing for over 15 hours. pic.twitter.com/UU3ERlR28H
— IANS (@ians_india) September 15, 2024
सीएम ने राहत कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
दीपक मीणा ने बताया कि लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में शनिवार को तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. घर में एक ही परिवार के 15 लोग मौजूद थे. घर काफी पुराना था. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तीन मंजिला मकान अचानक जमीदोंज हो गया. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी संचालित थी. इस हादसे में दर्जनों मवेशी भी मलबे में दब गये. जांच के बाद ही हादसे की सही वजहों का पता चल पायेगा. मकान के मालिक की पहचान अलाउद्दीन के रूप में हुई है. वह इमारत में डेयरी चलाता था. इस हादसे का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज के भी निर्देश दिये हैं.
The post मेरठ में तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा, 10 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?