इजरायल की गाजा पर एयर स्ट्राइक, 21 फिलिस्तीनियों की मौत, अब तक 41,182 मारे गये
Gaza : इजराइल और गाजा के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इजराइल ने एक बार फिर गाजा शहर के पूर्व में अल-तुफ्फाह इलाके में हवाई हमला किया है. इजरायली युद्धक विमान ने एक आवासीय घर को निशाना बनाया. इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 21 फिलिस्तीनी मारे गये हैं. […] The post इजरायल की गाजा पर एयर स्ट्राइक, 21 फिलिस्तीनियों की मौत, अब तक 41,182 मारे गये appeared first on lagatar.in.
Gaza : इजराइल और गाजा के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इजराइल ने एक बार फिर गाजा शहर के पूर्व में अल-तुफ्फाह इलाके में हवाई हमला किया है. इजरायली युद्धक विमान ने एक आवासीय घर को निशाना बनाया. इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 21 फिलिस्तीनी मारे गये हैं. फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ इस बात की जानकारी दी है. वहीं फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों के अनुसार, इस हमले में तीन बच्चों और एक महिला सहित 10 फिलिस्तीनी मारे गये हैं. फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा के प्रेस बयान के अनुसार, गाजा शहर के उत्तर-पश्चिम में एक स्कूल के पास इजरायली हवाई हमले में कम से कम पांच फिलिस्तीनी मारे गये. स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस शहर के पश्चिम में अल-मवासी क्षेत्र में विस्थापित लोगों के लिए बने एक तंबू पर इजरायली गोलाबारी में छह अन्य लोग मारे गये. हालांकि इजरायली सेना ने अभी तक इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
7 अक्टूबर से शुरू हुआ था इजराइल और हमास के बीच युद्ध
बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, जो अभी तक जारी हैं. बाद में सीजफायर की शर्त पर 140 इजरायली नागरिकों को रिहा कर दिया था. तब से इजरायल ने गाजा पट्टी को घेर लिया और इसका अधिकांश भाग बर्बाद कर दिया है. इस दौरान करीब 38000 फलस्तीनी मारे गये.ऐसा माना जा रहा है कि बंधकों में से लगभग 110 लोग अब भी गाजा में हैं, जबकि इजराइली अधिकारियों का कहना है कि उनमें से लगभग एक-तिहाई की मौत हो चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के जवाबी हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 41,182 हो गयी है. वहीं गाजा के 23 लाख से अधिक निवासियों में से अधिकतर विस्थापित हो चुके हैं और वहां भारी मानवीय तबाही मची है
The post इजरायल की गाजा पर एयर स्ट्राइक, 21 फिलिस्तीनियों की मौत, अब तक 41,182 मारे गये appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?