Chandil : अनुमंडल क्षेत्र शक्ति की आराधना के लिए तैयार
प्रतिमा व पूजा पंडालों ने लिया आकार Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में शारदीय नवरात्र पर मनाए जाने वाली दुर्गा पूजा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. देवी मां की प्रतिमा और पूजा पंडाल पूरी तरह से आकार ले लिया है. पूजा आयोजन समिति अपने आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में कोई […] The post Chandil : अनुमंडल क्षेत्र शक्ति की आराधना के लिए तैयार appeared first on lagatar.in.

- प्रतिमा व पूजा पंडालों ने लिया आकार
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में शारदीय नवरात्र पर मनाए जाने वाली दुर्गा पूजा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. देवी मां की प्रतिमा और पूजा पंडाल पूरी तरह से आकार ले लिया है. पूजा आयोजन समिति अपने आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. पूजा पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया-संवारा गया है. बिजली के बल्बों के अलावा फूलों से पंडाल और आसपास के क्षेत्र को सजाया जा रहा है. घर से लेकर बाजार तक दुर्गोत्सव का उमंग देखा जा रहा है. दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत का प्रतिकार भी देखने को मिलेगा. वैसे नवरात्रि के प्रारंभ से ही अनुमंडल क्षेत्र में शंख और मंत्रों की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. विभिन्न मंदिरों में सुबह-शाम नवरात्र की पूजा और आरती में महिलाओं की भीड़ जुट रही है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : गोगो दीदी योजना से हेमंत सरकार हताश – सिंहदेव
फदलोगोड़ा में बना काल्पनिक मंदिर की आकृति का पंडाल
चांडिल प्रखंड के श्रीश्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति फदलोगोड़ा की ओर से इस वर्ष दुर्गोत्सव की तैयारी भव्य रूप से की गई है. समिति की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर इस वर्ष काल्पनिक मंदिर का भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. वहीं माता की आकर्षक विशाल प्रतिमा बनाई गई है. पूजा पंडाल और प्रतिमा बनाने का काम अंतिम चरण में है. प्रतिमा और पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. समिति की ओर से महाषष्ठी से विजया दशमी तक रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें बच्चों का डांस, माता रानी का जागरण व झांकी और झूमर संगीत प्रमुख है. वहीं आसनबनी में भी दुर्गोत्सव की तैयारी चरम पर है. यहां भव्य पूजा पंडाल के साथ प्रतिमा का निर्माण काम अंतिम चरण में है. समिति के सदस्य दुर्गोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों को यादगार बनाने के लिए जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त लाभुकों के खाते में भेजी
The post Chandil : अनुमंडल क्षेत्र शक्ति की आराधना के लिए तैयार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






