जमशेदपुर : मताधिकार का प्रयोग जन-जन के लिए महत्वपूर्ण : कैप्टन डॉ विजय कुमार पीयूष

एबीएम कॉलेज में संगोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजित Jamshedpur (Anand Mishra) : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में मंगलवार को संगोष्ठी सह मेधाविता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्वीप कोषांग एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. इसका उद्देश्य आसन्न लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान था. कार्यक्रम की शुरुआत दीप […]

May 15, 2024 - 05:30
 0  5
जमशेदपुर : मताधिकार का प्रयोग जन-जन के लिए महत्वपूर्ण : कैप्टन डॉ विजय कुमार पीयूष
  • एबीएम कॉलेज में संगोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजित

Jamshedpur (Anand Mishra) : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में मंगलवार को संगोष्ठी सह मेधाविता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्वीप कोषांग एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. इसका उद्देश्य आसन्न लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान था. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई. संगोष्ठी के विषय ‘विश्व इतिहास के आईने में मताधिकार’ पर अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि एवं कॉलेज के प्राचार्य कैप्टन डॉ विजय कुमार पीयूष ने संपूर्ण वैश्विक ऐतिहासिक पटल को मताधिकार के प्रसंग पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि मताधिकार का प्रयोग जन-जन के लिए महत्वपूर्ण व आवश्यक है. मुख्य वक्ता इतिहास विभाग के प्राध्यापक अमरेश कुमार ने मताधिकार के विषय पर संविधान सम्मत सिलसिलेवार जानकारी दी. साथ ही उन्होंने 18 वर्ष पूरी कर चुके विद्यार्थियों को वोट करने के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें : श्रम विभाग : न्यूनतम मजदूरी दर को लेकर गठित उप समिति की बैठक में चर्चा

कार्यक्रम के दूसरे चरण में एबीएम कॉलेज के इंटरमीडिएट टॉपर विद्यार्थियों एवं वोटर जागरूकता अभियान के तहत विगत कई माह से चलाए जा रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वाणिज्य के प्रथम इंटरमीडिएट टॉपर वैभव राज मल्लिक, द्वितीय स्थान अर्जुन सिंह एवं तृतीय स्थान पर अमन खान को पुरस्कृत किया गया. वहीं इंटरमीडिएट कला संकाय के कॉलेज टॉपर प्रथम रोशनी कुमारी मुखी, द्वितीय धीरज कुमार और तृतीय मुस्कान कुमारी को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य ने सबों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलायी. वरिष्ठ शिक्षक सह इंटरमीडिएट समन्वयक डॉ बीएन ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डॉ जेपी नारायण, डॉ डी द्विवेदी, डॉ बीपी महारथा, डिग्री तथा इंटर के सभी स्थाई एवं अस्थाई शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : केजी से 8वीं तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक चलेंगी : शिक्षा विभाग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow