हजारीबाग : जीतू यादव समेत कई युवा भाजपा में हुए शामिल
Hazaribagh: हजारीबाग लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा परिवार का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जेपी भाई पटेल के बहनोई शिवलाल महतो ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा के साथ जुड़कर मनीष जायसवाल को जिताने का संकल्प लिया. रामगढ़ के युवा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने भी भाजपा में […]
Hazaribagh: हजारीबाग लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा परिवार का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जेपी भाई पटेल के बहनोई शिवलाल महतो ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा के साथ जुड़कर मनीष जायसवाल को जिताने का संकल्प लिया. रामगढ़ के युवा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने भी भाजपा में घर वापसी कर मनीष जायसवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. अब रामनवमी महासमिति, हजारीबाग के अध्यक्ष जीतू यादव के नेतृत्व में सोमवार को महासमिति से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. पार्टी की नीतियों और हजारीबाग के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के सेवाभावी कार्यों से प्रभावित होकर हजारीबाग लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए. भाजपा के हजारीबाग लोकसभा चुनाव के प्रधान कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल की उपस्थिति में जीतू यादव समेत सैकड़ों युवाओं ने भाजपा और मनीष जायसवाल पर आस्था जताते हुए भाजपा पार्टी ज्वाइन किया.
इसे भी पढ़ें-झारखंड लोस चुनाव : तीन बजे तक खूंटी में 59.97, सिंहभूम में 57.62, पलामू में 53.35 व लोहरदगा में 56.72 प्रतिशत मतदान
मनीष जायसवाल को जिताने का संकल्प
मनीष जायसवाल ने रामनवमी महासमिति अध्यक्ष सहित अन्य सैकड़ों युवाओं का विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा परिवार में फुल माला पहनाकर और अंग-वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया. रामनवमी महासमिति से जुड़े सभी सदस्यों ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद हाथ उठाकर और जय श्री राम का नारा लगाकर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल को जिताने का संकल्प लिया. मनीष जायसवाल ने भी युवाओं की टोली को वचन देते हुए कहा कि आप सभी ने राष्ट्र और समाज के विकास में भाजपा परिवार में जुड़ने का जो सकारात्मक निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है. आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी में आपके मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
भाजपा में कई युवा हुए शामिल
भाजपा में शामिल होने वालों में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जीतू यादव सहित राजू गिरी, देवानंद पांडेय, अनीश सिंह, रिंकू साव, रितेश यादव, बिपीन सिंह, प्रीतम सिंह, अभिजीत कौशल, गोलू पांडेय, संकू कुमार, शुभम कुमार, बैंकटेश देव, रोहित कुमार, विकास कुमार, पंकज राणा, विकास रंजन, छोटन साव, संजय सिंह, रणजीत कुमार यादव, मनीष कुमार, राम अवतार यादव, विकास कुमार यादव, पवन कुमार, प्रभात कुमार, शिवम कुमार सिंह, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, सचिन यादव, राजकुमार सोनी सहित अन्य लोग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की खबर.. सिविल लाइंस थाना पहुंची राज्यसभा सांसद
What's Your Reaction?