लातेहार: राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियागिता का आयोजन
Latehar: सरस्वती विद्या मंदिर, धर्मपुर पथ लातेहार के सभागार में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर राधा कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पलामू विभाग के विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी, झारखंड प्रांत के शिशु वाटिका प्रमुख गीता कुमारी […] The post लातेहार: राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियागिता का आयोजन appeared first on lagatar.in.
Latehar: सरस्वती विद्या मंदिर, धर्मपुर पथ लातेहार के सभागार में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयाेजन किया गया. इस अवसर पर राधा कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पलामू विभाग के विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी, झारखंड प्रांत के शिशु वाटिका प्रमुख गीता कुमारी व एकता गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन व श्री कृष्ण की आरती कर किया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने राधा व कृष्ण की मनमोहक छवि प्रस्तुत की. बच्चों की प्रस्तुति देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो गये. प्रतियोगिता में 80 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया था.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य अरूण कुमार चौधरी ने हा कि विद्या भारती आधारित सरस्वती विद्या मंदिर का मूल कार्य शिक्षा के साथ-साथ अपने संस्कारों से नई पीढ़ी को अवगत कराना है. अभिभाविका एकता गुप्ता ने कहा कि उनके बच्चे अरुण कक्षा से पढ़ रहे हैं और वह प्रत्येक वर्ष अपने बच्चों को राधा कृष्ण के वेश में तैयार करते हैं. उन्हें ऐसा प्रतीत होता है कि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार अपने हाथों से करने का अवसर मिला है. कार्यक्रम का संचालन गीता ने किया. अतिथियों का परिचय नीलम ने किया. शिल्पा कुमारी ने कार्यक्रम के उदेश्यों पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन पूनम ने किया. कार्यक्रम में प्रथम कक्षा की श्रेया की वेशभूषा और उसके नृत्य को देखकर अभिभावक वाह-वाह कर उठे. गोपी बनी आध्या और श्री कृष्ण बने रेवांश की प्रस्तुति पर लोग भाव विभोर हो उठे.
इसे भी पढ़ें –मुंबई : शरद पवार बदलापुर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, कहा, देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई
The post लातेहार: राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियागिता का आयोजन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?