लोकसभा चुनाव : स्मृति ईरानी अमेठी , मेनका गांधी सुल्तानपुर में पीछे, अरुण गोविल मेरठ में और हेमा मथुरा में आगे
Lucknow : लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी और सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर भाजपा पीछे चल रही हैं. भाजपा की दो बड़ी नेता स्मृति ईरानी और मेनका गांधी शुरुआती काउंटिंग में काफी पीछे चल रही हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं. इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा हैं. […]
Lucknow : लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी और सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर भाजपा पीछे चल रही हैं. भाजपा की दो बड़ी नेता स्मृति ईरानी और मेनका गांधी शुरुआती काउंटिंग में काफी पीछे चल रही हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं. इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ईरानी से 9500 वोट से आगे
बसपा से नन्हे सिंह चौहान हैं. आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गयी. ताजा रुझान में अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ईरानी से 9500 वोट से आगे चल रहे हैं. सुल्तानपुर में मेनका गांधी 1872 वोट से पीछे हैं. उनके मुकाबले में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी राम भुआल निषाद की बढ़त बनी हुई है
मंडी में कंगना रनौत 20 हजार वोटों से आगे चल रही हैं
हिमाचल की मंडी में भाजपा की कंगना रनौत 20 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. अरुण गोविल पहले मेरठ से पीछे थे लेकिन अब वो 9841 वोटों से आगे हैं. हेमा मालिनी मथुरा सीट से 34748 वोटों से आगे हैं. मनोज तिवारी कन्हैया कुमार से 15347 वोट से आगे हैं, निरहुआ यूपी के आजमगढ़ में 1745 वोटों से पीछे हैं. रवि किशन गोरखपुर में 9463 वोट से आगे है. शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल में 802 वोटों से पीछे और राज बब्बर 28487 वोटों से आगे चल रहे हैं.
What's Your Reaction?