लोहरदगा : पूर्व डीसी दिलीप टोप्पो ने थामा कांग्रेस का दामन, बोले- पार्टी को मजबूत करने का करेंगे प्रयास

पार्टी हित में शत-प्रतिशत खरा उतरने का करेंगे प्रयास : दिलीप कुमार टोप्पो Lohardaga :  रांची स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोहरदगा के पूर्व डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने झारखंड प्रदेश प्रभारी मीर अहमद, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा. झारखंड प्रदेश प्रभारी मीर अहमद ने शनिवार को दिलीप […] The post लोहरदगा : पूर्व डीसी दिलीप टोप्पो ने थामा कांग्रेस का दामन, बोले- पार्टी को मजबूत करने का करेंगे प्रयास appeared first on lagatar.in.

Aug 11, 2024 - 17:30
 0  1
लोहरदगा :  पूर्व डीसी दिलीप टोप्पो ने थामा कांग्रेस का दामन, बोले- पार्टी को मजबूत करने का करेंगे प्रयास
  • पार्टी हित में शत-प्रतिशत खरा उतरने का करेंगे प्रयास : दिलीप कुमार टोप्पो

Lohardaga :  रांची स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोहरदगा के पूर्व डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने झारखंड प्रदेश प्रभारी मीर अहमद, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा. झारखंड प्रदेश प्रभारी मीर अहमद ने शनिवार को दिलीप कुमार टोप्पो पार्टी की सदस्यता दिलायी. मीर अहमद ने दिलीप टोप्पो को पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण करने के बाद दिलीप टोप्पो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनमुद्दों की आवाज शुरू से बनी रही है. पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे. कहा कि पार्टी के मार्गदर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी व आलाकमान के गाइडलाइंस पर चलकर क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहेंगे.

आदिवासियों को मोहरा बनाकर झारखंड और देश में नफरत फैला रही भाजपा

कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद करने की कोशिश करेगा. कहा कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र की जनता का समुचित विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी से ही संभव है. दिलीप टोप्पो ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही पार्टी ने देश की जनता को हाशिए पर धकेल दिया है. कहा कि भाजपा ने आदिवासियों को मोहरा बनाकर सत्ता हासिल कर झारखंड प्रदेश और देश में नफरत फैलाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा. यहां की जनता भाजपा के नापाक राजनीति हत्थकंडे को पूरी तरह से समझ चुकी है. निश्चित रूप से झारखंड से भाजपा का सफाया होगा. इधर लोहरदगा के पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के कांग्रेस में शामिल होने पर लोहरदगा कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.

The post लोहरदगा : पूर्व डीसी दिलीप टोप्पो ने थामा कांग्रेस का दामन, बोले- पार्टी को मजबूत करने का करेंगे प्रयास appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow